Alturas G4 में सफर करेंगे राजस्थान के मंत्री, CM गहलोत को भी मिली नई लग्जरी कार

Smart News Team, Last updated: Wed, 16th Feb 2022, 5:24 PM IST
  • राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत सभी मंत्री अब महिंद्रा की लग्जरी कार Alturas G4 में सफर करते नजर आएंगे. अब तक 20 मंत्रियों के पास महिंद्रा की Alturas G4 भिजवाई जा चुकी हैं.
राजस्थान के मंत्रियों के लिए आई Alturas G4

जयपुर. राज्य सरकार के मंत्री आज से महिंद्रा की लग्जरी कार Alturas G4 में सफर करेंगे. मोटर गैराज विभाग की ओर से सभी मंत्रियों को गाड़ियां सौंप दी हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी नई गाड़ी भिजवाई गई है. अब तक 20 मंत्रियों के पास महिंद्रा की Alturas G4 भिजवाई जा चुकी है. फिलहाल कुछ मंत्री जिलों के दौरे पर निकले हुए हैं. ऐसे में उनको भी जयपुर आते ही गाड़ियां दे दी जाएंगी. आरटीओ से भी इन गाड़ियों के लिए नंबर जारी कर दिए गए हैं. 

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने 30 मंत्रियों के​ लिए नई गाडियां खरीदी थीं. ​राजधानी जयपुर में सभी मंत्रियों को गाड़ी सौंपी जानी हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रेतीले इलाकों में मंत्रियों के दौरे को देखते हुए उनकी मांग पर सरकार ने महिंद्रा की Alturas G4 गाड़ियां खरीदी थी. एक गाड़ी की कीमत 27 लाख के करीब बताई जा रही है. सरकार ने सभी मंत्रियों के लिए 8 करोड़ 10 लाख रुपये की नई गाड़ियां खरीदी हैं. मंत्रियों के साथ साथ सीएम अशोक गहलोत भी अब नई लग्जरी गाड़ी में नजर आएंगे. 

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, जयपुर-जोधपुर से मुंबई तक चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

बता दें कि दूर दराज रेतीले इलाकों में सफर के दौरान छोटी गाड़ियां फंस जाती है. पुरानी गाड़ियों की हाइट काफी कम थी. महिंदा की इस नई गाड़ी Alturas G4 की बात करे तो, इस गाड़ी की ऊंचाई 2.44 एमएम है, जो इनोवा और सफारी गाड़ी से ज्यादा है. इस गाड़ी के चारों टायर एक साथ काम करते हैं. सेफ्टी के ​हिसाब से इस गाड़ी में सभी सीटों पर एयरबैग हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें