राजस्थान CM गहलोत की PM मोदी से अपील, कोरोना टीकाकरण से उम्र सीमा हटाएं

Smart News Team, Last updated: Mon, 5th Apr 2021, 11:54 PM IST
  • राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पीएम नरेन्द्र मोदी से कोरोना टीकाकरण के लिए उम्र सीमा हटाने की अपील की है. सीएम गहलोत ने कहा कि सरकारी संस्थाओं के साथ निजी संस्थाओं में भी वैक्सीनेशन की अनुमति दी जाए.
सीएम अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार से कोरोना वैक्सीन के लिए उम्र सीमा हटाने की अपील की है.

जयपुर. राजस्थान समेत पूरे देश में कोरोना कहर मचा हुआ है. इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि कोरोना टीकाकरण के लिए उम्र सीमा को हटा दिया जाए. आपको बता दें कि 1 अप्रैल से कोरोना टीकाकरण अभियान का चौथा चरण शुरू हुआ है. जिसमें 45 साल से ज्यादा के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. 

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है. इसे रोकने के लिए हर किसी का टीकाकरण होना चाहिए. मैं प्रधानमंत्री से अपील करता हूं कि केन्द्र सरकार उम्र सीमा को हटाकर सभी के टीकाकरण की अनुमति दे. उन्होंने कहा कि सरकारी संस्थाओं के साथ निजी चिकित्सा संस्थानों में भी टीकाकरण की इजाजत दी जाए.

कोरोना वायरस के जाल में उलझा 30 हजार युवाओं का भविष्य

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भारत में अभी लगाई जा रहीं दो वैक्सीन के अलावा अन्य वैक्सीन को भी अनुमति दी जाए. जिससे अधिक से अधिक लोगों को जल्द से जल्द टीकाकरण हो सके. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें कोरोना का टीका लगवाने के लिए आगे आना चाहिए. विशेषज्ञों का मानना है कि टीका लगवाने के बाद मास्क लगाना जरूरी है.

संवेदनशील मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान रोकने को इस्तेमाल होगी वेबकास्टिंग तकनीक

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी 2 करोड़ लोगों को टीका लग जाए. इसके लिए हर रोज 7 लाख टीके की आवश्यकता है. हम चाहते है कि केन्द्र सरकार कोरोना वायरस टीकाकरण के लिए उम्र सीमा हटा लें ताकि हर्ड इम्युनिटी हासिल हो.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें