महिला से सेक्स की मांग करने वाले ACP को बर्खास्त करने की तैयारी में गहलोत सरकार

Smart News Team, Last updated: Mon, 15th Mar 2021, 6:36 PM IST
  • राजस्थान सरकार एसीपी अशोक बोहरा को बर्खास्त करेगी. इसकी जानकारी मंत्री शांति धारीवाल ने राजस्थान विधानसभा में दी. अशोक बोहरा पर आरोप है कि उन्होंने मामले में कार्रवाई के लिए रेप पीड़ता से सेक्स करने की मांग की थी. इस मामले में उनको सस्पेंड किया गया है.
एसीपी कैलाश बोहरा को एसीबी ने रंगे हाथों अरेस्ट किया था.

जयपुर. राजस्थान की गहलोत सरकार रेप पीड़िता से रिश्वत के बदले सेक्स की मांग करने वाले एसीपी अशोक बोहरा को बर्खास्त करेगी. इसकी जानकारी संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने सोमवार को विधानसभा में दी. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ पुलिस की छवि पर ही नहीं, सरकार और पूरी व्यवस्था पर एक धब्बा है. आपको बता दें कि रविवार को एसीबी टीम ने अशोक वोहरा को रंगे हाथों पकड़ा गया था. जिसके बाद उनको सस्पेंड कर दिया गया था.

अशोक बोहरा ने जिन सात मामलों की जांच की है उसके लिए नया जांच अधिकारी नियुक्ति कर दिया गया है. विधानसभा में संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि बोहरा को शुरू में निलंबित किया गया था लेकिन अब उन्हें राजस्थान सिविल सेवा नियम 1958 के तहत बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मंत्री ने कहा कि आरोपी पुलिस अधिकारी से इस मामले में कोई नोटिस या जवाब नहीं मांगा गया है. ये सरकार की गंभीरता और संवेदनशीलता दिखाता है.

बलात्कार पीड़िता से केस में कार्रवाई करने को लेकर मांगी अस्मत, ACP गिरफ्तार

इससे पहले विधानसभा में विपक्ष ने अशोक बोहरा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने इस मुद्दे को सदन में उठाते हुए कहा कि ये एक शर्मनाक घटना है. भाजपा नेताओं ने कहा कि ऐसे अधिकारियों को हटा देना चाहिए और पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए. वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है. 

मोबाइल स्टोर से चुराता था फोन, पुलिस ने किया गिरफ्तार, 14 मोबाइल बरामद

आपको बता दें कि बीते 6 मार्च को 30 साल की एक महिला ने एसीबी में अशोक बोहरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें कहा गया था कि उसने पुलिस स्टेशन में एक व्यक्ति पर रेप, धोखाधड़ी समेत तीन मामले दर्ज किए थे. इस मामले में एक्शन लेने के लिए एसीपी ने महिला से पैसे मांगे थे. जब महिला पैसे देने में असर्मथ हुई तो सेक्स करने की पेशकश की. एसीबी ने अशोक बोहरा को रंगे हाथों अरेस्ट किया.

 

जयपुर. राजस्थान की गहलोत सरकार ने सोमवार को रेप पीड़िता से रिश्वत के बदले सेक्स की मांग करने वाले एसीपी अशोक बोहरा को बर्खास्त कर दिया है. इसकी जानकारी संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने विधानसभा में दी. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ पुलिस की छवि पर ही नहीं, सरकार और पूरी व्यवस्था पर एक धब्बा है. आपको बता दें कि रविवार को एसीबी टीम ने अशोक वोहरा को रंगे हाथों पकड़ा गया था. जिसके बाद उनको सस्पेंड कर दिया गया था.

अशोक बोहरा ने जिन सात मामलों की जांच की है उसके लिए नया जांच अधिकारी नियुक्ति किया गया है. विधानसभा में संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि बोहरा को शुरू में निलंबित किया गया था लेकिन अब उन्हें राजस्थान सिविल सेवा नियम 1958 के तहत बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मंत्री ने कहा कि आरोपी पुलिस अधिकारी से इस मामले में कोई नोटिस या जवाब नहीं मांगा गया है. ये सरकार की गंभीरता और संवेदनशीलता दिखाता है.

हनी ट्रैप का शिकार हुआ जवान, सेना की खुफिया जानकारी पाकिस्तानी ISI को देता था

इससे पहले विधानसभा में विपक्ष ने अशोक बोहरा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने इस मुद्दे को सदन में उठाते हुए कहा कि ये एक शर्मनाक घटना है. भाजपा नेताओं ने कहा कि ऐसे अधिकारियों को हटा देना चाहिए और पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए. वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है. 

मोबाइल स्टोर से चुराता था फोन, पुलिस ने किया गिरफ्तार, 14 मोबाइल बरामद

आपको बता दें कि बीते 6 मार्च को 30 साल की एक महिला ने एसीबी में अशोक बोहरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें कहा गया था कि उसने पुलिस स्टेशन में एक व्यक्ति पर रेप, धोखाधड़ी समेत तीन मामले दर्ज किए थे. इस मामले में एक्शन लेने के लिए एसीपी ने महिला से पैसे मांगे थे. जब महिला पैसे देने में असर्मथ हुई तो सेक्स करने की पेशकश की. एसीबी ने अशोक बोहरा को रंगे हाथों अरेस्ट किया.

|#+|

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें