नाईट कर्फ्यू खत्म, शादियों में 250 लोग, CM गहलोत ने जारी की नई कोरोना गाइडलाइंस
- राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी कर दी है. जिसके तहत प्रदेश में 5 फरवरी से नाइट कर्फ्यू समाप्त हो जाएगा. वहीं शादी समारोह में 100 से लेकर 250 लोग शामिल हो सकेंगे.

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज यानी शुक्रवार को कोरोना की नई गाइडलाइन्स जारी कर दी है. जिसके तहत अब प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू को समाप्त कर दिया गया है. कोरोना की यह नई गाइडलाइंस 5 फरवरी से लागू होगी यानी 5 फरवरी से ही नाइट कर्फ्यू खत्म हो जाएगा. नई गाइडलाइंस के मुताबिक अब शादी समारोह में 100 से 250 लोगों को बुलाया जा सकेगा. वहीं सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति जारी की गई है.
मालूम हो कि इससे पहले गहलोत सरकार ने 28 जनवरी को कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी की थी. जिसमें आंशिक संशोधन करते हुए उन्होंने आज फिर से कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी कर दी है. जिसके तहत प्रदेश में किसी भी प्रकार के सार्वजनिक, सामाजिक, राजनैतिक, खेल-कूद सम्बन्धी, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक समारोह के आयोजन में अधिकतम 250 व्यक्तियों के सम्मिलित होने की अनुमति होगी.
अन्य खबरें
राजस्थान सीएम हाउस में कोरोना अटैक, अशोक गहलोत के बाद 27 कर्मचारी संक्रमित
राजस्थान CM अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव, एक दिन पहले बेटे वैभव हुए थे संक्रमित
राजस्थान में कोरोना संक्रमण को लेकर CM अशोक गहलोत आज करेंगे अहम बैठक
ओमिक्रॉन संकट: जयपुर में बंद होंगे स्कूल! मंत्री ने CM अशोक गहलोत को दिया सुझाव