गहलोत सरकार की किसानों को सौगात, 1 लाख तक का मिलेगा ब्याज मुक्त फसल ऋण
- राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार राज्य के किसानों को ब्याज मुक्त फसल ऋण देने जा रही है. जिसके बारे में गहलोत सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने दिया.

जयपुर. राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार किसानों को बड़ी राहत देने जा रही है. सीएम गहलोत सरकार खरीफ के बाद अब रबी के सीजन में किसानों को फसल ऋण ब्याज मुक्त कर देने जा रही है. जिसको लेकर राजस्थान सरकार की तरफ से ब्याज मुक्त फसल ऋण देने की कवायद भी तेज कर दी गौ है. इसके बारे में राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने जानकारी दी. जिसके बाद से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है.
गहलोत सरकार में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि पहली बार में उन्होंने 50 हजार तक का ऋण दिया था. वहीं दूसरी बार इसे 25 फीसद बढ़कर साढ़े 62 हजार का फसल ऋण दिया था. इसके साथ ही मंत्री आंजना ने आगे बताया कि दो बार फसल ऋण देने के बाद तीसरी बार फिर से 25 फीसद बढ़ाकर 75 हजार से 90 हजार रुपए तक ऋण दिया गया था. वहीं उन्होंने बताया कि इस बार किसानों को ब्याज मुक्त ऋण 1 लाख रुपए तक दे रहे है.
राजस्थान करा रहा डिजीटल क्विजथॉन प्रतियोगिता, पुरस्कार में टैब और मोबाइल, फुल डिटेल्स
इतना ही आंजना ने आगे बताया कि इस बार सरकार प्रति किसान को डेढ़ लाख रुपए तक प्रति किसान को देने का विचार भी बना लिया है. अभी तक इससे 13 लाख किसान जुड़ चुके है. साथ उनका यह भी कहना है कि जो किसान इससे नहीं जुड़े है, वह भी इससे जुड़े. जिससे सभी किसानों को इससे जोड़कर उन्हें संकट से बाहर निकाला जा सके. इस योजना के तहत गहलोत सरकार नए किसानों को भी इससे जोड़ने की कवायद में है.
अन्य खबरें
आगरा-जयपुर हाइवे पर पिस्टल दिखाकर फाइनेंस कर्मी से 2.16 लाख लूटे, केस दर्ज
जयपुर की पुड़िया वाली आंटी को CST टीम ने किया गिरफ्तार, स्मैक बेचने का करती थी धंधा
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष DK शिवकुमार ने राजस्थान के CM अशोक गहलोत से की मुलाकात
कांग्रेस नेता बन गए BJP के एजेंट, G-23 गद्दारों का ग्रुप: अशोक तंवर