गहलोत के मंत्री का विवादित बयान- बिना रिश्वत काम नहीं करते पटवारी-तहसीलदार
- बूंदी दौरे पर जिला प्रभारी परसादी लाल मीणा ने पटवारी और तहसीलदार के खिलाफ दिया विवादित बयान. जिलाप्रभारी के हमले के बाद मैदान में उतरे ऊपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और दिया सीधा जवाब.
राजस्थान की कांग्रेस सरकार में महीने भर से सियासी घमासान चल रहा है. पक्ष-विपक्ष की बयानबाजी के साथ आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है. हाल ही में राजस्थान सरकार के मंत्री परसादी लाल मीणा ने पटवारियों के ऊपर अपने बयान का तीर छोड़ दिया है जिसकी वजह से राजनीतिक गलियारे में खूब चर्चा होने लगी है. उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि राज्य में पटवारी और तहसीलदारों द्वारा घूस लेने पर विराम नहीं लग रहा है.
मंत्री परसादी लाल मीणा ने पटवारियों और तहसीलदारों पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ पटवारी ईमानदार होते हैं लेकिन वह भी रिश्वत लेते हैं. मंत्री जी के इस बयान से राजस्थान की सियासत में गर्मी बढ़ गई है. मिली जानकारी के अनुसार मंत्री परसादी मीणा बूंदी दौरे पर गए थे जहां पर उन्होंने जनसुनवाई के दौरान पटवारियों के बारे में बयान दे डाला कि देश के कोई भी ईमानदार पटवारी बिना रिश्वत लिए कोई भी काम नहीं करते हैं.
RSS जैसे राष्ट्रवादी संगठन पर आरोप लगाने से पहले @ashokgehlot51 जी को अपने ही मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य @PLMeena_lalsot के उस वीडियो पर संज्ञान लेना चाहिए जिसमें वह खुद स्वीकार कर रहे हैं कि तहसीलदार व नायब तहसीलदार 2% घूस के बिना काम नहीं करते।https://t.co/r6iPZTvogw
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) July 1, 2021
विपक्ष को अपना निशान बनाकर मंत्री जी ने अपने कमान से तीर निकालकर छोड़ दिया लेकिन उसके बाद उनका यह बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. मंत्री मीणा के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर कहा, 'राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) जैसे राष्ट्रवादी संगठन पर आरोप लगाने से पहले अशोक गहलोत को अपने ही मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य परसादी लाल मीणा के उस वीडियो पर संज्ञान लेना चाहिए जिसमें वह खुद स्वीकार कर रहे हैं कि तहसीलदार और नायब तहसीलदार 2% घूस के बिना काम नहीं करते.'
दूसरी ट्वीट में ऊपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सवाल किया कि 'मंत्री जी के इस वक्तव्य का आधार क्या है? अगर मंत्री जी को घूसखोर नौकरशाहों की जानकारी है तो उन्हें तत्काल प्रभाव से इसे एसीबी के साथ साझा करना चाहिए अन्यथा रिश्वत लेने वाले नौकरशाहों की जानकारी छुपायी जाने पर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करनी चाहिए.'
राजस्थान में सालाना संपत्ति घोषित नहीं करने पर प्रोमोशन, वेतन बढ़ोतरी नहीं
जिला प्रभारी परसादी मीणा ने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश सीएम अशोक गहलोत द्वारा घोषित की गई योजनाओं कता लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा. वहीं लोगों से कार्यकर्ताओं से अपील भी की कोरोना के तीसरी लहर से लड़ने के लिए पहले से ही सबको तैयार रहने की जरूरत है. बजट में किए गए घोषणाओं को समय पर पूरा करने के लिेए सभी को प्रोत्साहित किया.
अन्य खबरें
बिहार में घरेलू, कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम बढ़े, जानें नई कीमत
राजस्थान में सालाना संपत्ति घोषित नहीं करने पर प्रोमोशन, वेतन बढ़ोतरी नहीं
रानी चटर्जी इस तरह स्ट्रैचिंग कर बॉडी का रखती हैं ख्याल, फिटनेस फोटो की शेयर