RSMSSB Computer Exam: 19 दिसंबर को परीक्षा का होगा आयोजन, 250 पदों पर होगी भर्ती

ABHINAV AZAD, Last updated: Sat, 20th Nov 2021, 3:34 PM IST
  • राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 19 दिसंबर 2021 को 250 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
(प्रतीकात्मक फोटो)

जयपुर. राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की ओर से कंप्यूटर के पद पर भर्ती के लिए 19 दिसंबर 2021 को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. बोर्ड की तरफ से इस परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. दरअसल, जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक राजस्थान में कुल 250 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अक्टूबर तक चली थी. अब इस भर्ती परीक्षा (RSMSSB Computor Exam Date 2021) की तारीखों की घोषणा हो गई है.

कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर परीक्षा की डिटेल्स देख सकते हैं. बताते चलें कि आवेदन के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 8 सितंबर से शुरू हुई थी. जबकि ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 7 अक्टूबर 2021 थी. इसके अलावा आवेदन प्रिंट करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2021 जबकि ऑनलाइन शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर 2021 थी. शुल्क भुगतान की लास्ट डेट 7 अक्टूबर थी. अब बोर्ड ने परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है. 19 दिसंबर 2021 को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

Rajasthan Job: राजस्थान पंचायती राज विभाग में 106 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

बताते चलें कि 220 वैकेंसी गैर अनुसूचित क्षेत्र और 30 वैकेंसी अनुसूचित क्षेत्र के लिए आरक्षित किए गए हैं. इस वैकेंसी (RSMSSB Recruitment 2021) में आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 450 रुपए, ओबीसी वर्ग के लिए 350 रुपए एप्लीकेशन फीस निर्धारित किया गया था. वहीं एससी, एसटी व दिव्यांग को (जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम हो) 250 रुपए आवेदन फीस देना था.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें