राजस्थान कांगेस कलह: धारीवाल ढीले पड़े, कहा डोटासरा मित्र हैं, प्रदेशाध्यक्ष हैं
- गोविन्द सिंह डोटासरा और शांति धारीवाल के बीच चल रहा विवाद अब थमने लगा है. मंत्री शांति धारीवाल ने बयान देते हूए कहा कि डोटासरा उनके मित्र और पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष हैं.
_1622959637857_1622959680146.jpeg)
जयपुर.अशोक गहलोत मंत्रिपरिषद् की बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल के बीच पैदा हुई तल्खी अब कुछ कम होने लगी है. दरअसल, धारीवाल ने अब कहा है कि गोविंद सिंह डोटासरा और उनके बीच में कोई विवाद नहीं है. किसी बात पर असहमति और किसी बात पर सहमति बन जाती है, बस यह इतनी सी बात है.
उन्होंने कहा कि डोटासरा मित्र होने के साथ ही हमारे प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. वहीं, प्रभारी मंत्री होने के नाते जयपुर में ज्ञापन, बैठक और प्रेसवार्ता में मौजूद ना रहने के सवाल पर धारीवाल ने कहा कि उन्हें तो तो कोटा आना ही था. कोटा के प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया हैं. लेकिन, उन्हें अजमेर भी जाना था. इसलिए उन्होंने कहा कि वे अजमेर जाएंगे तो आप कोटा जाकर कार्यक्रम करें.
जयपुर: रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगी, 10 लाख हड़पे, पुलिस ने किया अरेस्ट
साथ ही उन्होंने कहा कि एआईसीसी और पीसीसी के सभी आदेशों को वे मानते हैं और इसकी पालना करते हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है. धारीवाल ने कहा कि जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों को ही कलेक्टर को ज्ञापन देने का आदेश था. मंत्रियों को ज्ञापन देने का आदेश नहीं है. उन्हें तो एक जिला स्तर के अधिकारियों की रिव्यू लेनी थी. यह सरकारी कार्यक्रम था. वहीं, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी थी, यह कांग्रेस का कार्यक्रम था.
राजस्थान में मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना शुरू, स्टूडेंट्स उठा सकेंगे लाभ
गौरतलब है कि चार दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने निवास पर मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में डोटासरा ने कहा कि फ्री वैक्सीनेशन के लिए राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाए और उसके बाद प्रभारी मंत्री जिलों में प्रेस वार्ता करें. लेकिन यह बात धारीवाल को सही नहीं लगी. इसके बाद वे जयपुर की बजाय कोटा चले गए थे. इस मुद्दे पर लगातार राजस्थान में राजनीती गरमाई हुई थी. भाजपा भी सरकार पर आक्रामक हो चुकी थी.ऐसे में ये तजा बयान कांग्रेस के लिए राहत की खबर ले कर आया है.
अन्य खबरें
राजस्थान कांग्रेस कलह: धारीवाल ने डोटासरा की नहीं सुनी, क्या करेंगे गहलोत ?
जयपुर: रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगी, 10 लाख हड़पे, पुलिस ने किया अरेस्ट
राजस्थान में मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना शुरू, स्टूडेंट्स उठा सकेंगे लाभ