राजस्थान: झुंझुनूं में युवक को गाड़ी से कुचलकर मारने की कोशिश, 4 लोगों पर आरोप

Naveen Kumar, Last updated: Thu, 17th Feb 2022, 11:06 AM IST
  • राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एक आरटीआई कार्यकर्ता को गाड़ी से कुचलने की कोशिश का मामला सामने आया है. आरटीआई कार्यकर्ता का नाम अशोक मोदी है. घटना बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे की बताई जा रही है.
फाइल फोटो

जयपुर. राजस्थान के झुंझुनूं जिले में हत्या की कोशिश का मामला सामने आया है. बदमाशों ने एक आरटीआई कार्यकर्ता को गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया, लेकिन कैसे जैसे उसने अपनी जान बचाई. आरटीआई कार्यकर्ता का नाम अशोक मोदी है. घटना बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे की बताई जा रही है. घटना की सूचना पर कोतवानी थाने के महेश कुमार मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. उन्होंने मीडिया को कुछ भी जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया. ऐसे में पुलिस का भी लापरवाही भरा रवैया सामने आया है. वहीं, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पीड़ित आरटीआई कार्यकर्ता ने शहर के तीन नामचीन बिल्डरों समेत 4 लोागें के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है.

पीड़ित अशोक मोदी ने बताया कि जब वह अपनी दुकान से घर जाने के लिए निकल रहा था तो घर से कुछ दुरी पहले ही बोलेरो गाड़ी में आई और उसकी स्कूटी का टक्कर मार दी. टक्कर के बाद वह नाले में जा गिरा. हालांकि, उसकी जान बच गई. आरोप है कि बोलेरो वाले ने उसे जान से मारने के इरादे से टक्कर मारी थी. लोगों ने बोलेरो को रोकने की कोशिश की तो वह फिल्मी स्टाइल में फरार हो गया. वहीं, यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. इधर, एसआई महेश कुामार ने कहा कि पीड़ित की ओर से अभी कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. हो सकता है दोनों के बीच समझौता हो गया हो. ऐसे में इस घटना पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता.

उन्नाव दलित युवती हत्या: कब्र से शव निकाल कर दोबारा हुआ पोस्टमार्टम, दोनों रिपोर्ट अलग, हंगामा

पीड़ित का कहना है कि शहर के कुछ बिल्डर मिलकर कमल हाइट्स के पास एक बिल्डिंग का निर्माण कर रहे हैं, जो नियमों के विरूद्ध है. उन्होंने इस बिल्डिंग पर स्टे ले रखा था. लेकिन, पिछले कुछ दिनों में निर्माण कार्य फिर शुरू हो गया. बिल्डरों द्वारा उनकों धमकियां मिल रही हैं. आरोप है कि शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. बाकायदा उनके पास बिल्डर की धमकियों की कॉल रिकॉर्डिंग भी मौजूद है. फिलहाल, कोतवाली थाने में मामला दर्ज हुआ है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें