राजस्थान: पुलिस ने BJP नेता के घर से ​कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेठ को किया गिरफ्तार

Somya Sri, Last updated: Fri, 4th Mar 2022, 2:28 PM IST
  • राजस्थान पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेठ को गिरफ्तार कर लिया है. जिस वक्त राजू ठेठ की गिरफ्तारी हुई उस वक्त वो बीजेपी नेता प्रेम सिंह बाजौर के पर मौजुद था. सेठ पर कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल के एनकाउंटर का आरोप है. पुलिस के मुताबिक राजू ठेठ को अन्य गैंगस्टरों से खुद की जान का डर था. इसलिए ही बीजेपी नेता के घर पर छिपा हुआ था.
कुख्यात गैंगस्टर राजू सेठ गिरफ्तार. (फोटो साभार- लाइव हिंदुस्तान)

जयपुर: राजस्थान पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेठ को गिरफ्तार कर लिया है. जिस वक्त राजू ठेठ की गिरफ्तारी हुई उस वक्त वो बीजेपी नेता प्रेम सिंह बाजौर के पर मौजुद था. पुलिस ने बीजेपी नेता के घर से ही कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेठ को दबोच लिया. पुलिस के मुताबिक राजु ठेठ को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. राजू ठेठ के खिलाफ दर्जनों मामले संगीन धाराओं में दर्ज हैं. गैंगस्टर राजू  ठेठ पर कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल के एनकाउंटर का आरोप है. साथ ही उसपर गैंगस्टर आनंदपाल के गैंग के बिखारने और अपने गैंग को मजबुत बनाने के लिए भी जाना जाता है. कहा जाता है कि गैंगस्टर राजू ठेठ कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल को अपना दुश्मन मानता था.

हालांकि पुलिस ने राजू ठेठ को दबोच लिया है. महेश महेश नगर थाना अधिकारी सज्जन सिंह ने बताया कि वो रात की गश्त पर थाने से रवाना हुए, तभी उन्हें राजू ठेठ के स्वेज फार्म स्थित बीजेपी नेता प्रेम सिंह बाजोर के मकान में मौजूद होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस कारवाई में उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने बताया कि राजू ठेठ कई संगीन मामलों में जमानत पर जेल से बाहर है. पुलिस ने बताया कि राजू ठेठ के साथ मौजुद तीन गनमैन और एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार किया है.

REET Level 1 2021: रीट लेवल-1 भर्ती के लिए 5 मार्च से अपलोड होंगे डॉक्यूमेंट्स

जानकारी के मुताबिक राजू ठेठ कारोबार विवादित जमीनों पर कब्जा करना और अवैध सट्टा लगाना रहा है. वहीं उसका नाम शराब तस्करी और जमीन से जुड़े मामले में भी सामने आते रहा है. कई मामलों में उसकी गैंगस्टर आनंदपाल से रंजिश चलती थी. जो सालों तक ये रंजिश चली. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक गैंगस्टर आनंदपाल के सामने केवल राजू ठेठ ही टक्कर का था. जबकि राजू ठेठ की अन्य गैंगस्टरों से भी सीधी दुश्मनी है ऐसी खबरें आती हैं. वहीं कहा जा रहा है कि राजू ठेठ को अन्य गैंगस्टरों से खुद की जान का डर था. इसलिए ही वो बीजेपी नेता के घर पर छिपा हुआ था.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें