मीट ग्राइंडर में छुपा सोना ला रहे यात्री को कस्टम विभाग ने किया अरेस्ट, 28 लाख कीमत

जयपुर (भाषा). जयपुर एयरपोर्ट में शुक्रवार सुबह सीमा शुल्क (कस्टम विभाग) ने कार्रवाई करते हुए सोने की तस्करी कर उसे लाने वाले यात्री को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी अनुसार, यात्री शारजाह से एयर अरेबिया के विमान से 28 लाख से अधिक कीमत का 581 ग्राम सोना मीट ग्राइंडर में काले कार्बन के नीचे छिपा कर ला रहा था. जिसे टीम से पकड़ लिया. साथ ही टीम ने एयरपोर्ट में आरोपी को लेकने पहुंचे उसके अन्य दो साथियों को भी हिरासत में ले लिया. टीम अब सभी से इस मामले के संबंध में पूछताछ कर रही है.
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के पास 99.99 फीसदी शुद्धता के 561 ग्राम सोने के 6 बिस्कुट मिले हैं. जिनको जब्त कर लिया गया है.
Weather Forecast: राजस्थान में बारिश का दौर जारी, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
सीमा शुल्क विभाग के सहायक आयुक्त बी बी अटल ने बताया कि तड़के शारजाह से एयर अरेबिया के विमान से आये एक यात्री के सामान में इलेक्ट्रिक मीट ग्राइंडर में काले कार्बन शीट की कई परतों में छुपाकर लाये गये 99.99 प्रतिशत शुद्धता के 581 ग्राम वजन के छह सोने के बिस्कुट जब्त कर यात्री को हिरासत में लिया गया है.
उन्होंने बताया कि तस्करी के सोने को यात्री से हवाई अड्डे पर लेने पहुंचे दो लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. तीनों से पूछताछ की जा रही है.
अन्य खबरें
Gold silver rate: 7 जनवरी को जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर में सोना चांदी हुआ सस्ता
Weather Forecast: राजस्थान में बारिश का दौर जारी, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
युवक को उल्टा लिटाकर बेल्ट से पीटने के मामले में हेड कांस्टेबल लाइन हाजिर
जयपुर में स्कूली छात्रा से शिक्षक ने किया रेप, अरेस्ट