जयपुर : जरूरतमंद परिवारों को नि:शुल्क गेहूं और चना दे रही राजस्थान सरकार

Smart News Team, Last updated: Mon, 18th Jan 2021, 2:59 PM IST
  • राजस्थान सरकार नॉन एनएफएसए (जिनका राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में नाम न हो) के बेसहारा एवं जरूरतमंद परिवारों को 10 किलो गेहूं एवं प्रति व्यक्ति 2 किलो साबूत चना उपलब्ध कराएगी. उचित मूल्य दुकानदार मोबाइल पर लाभार्थी का आधार या जन-आधार नंबर डालने पर ओटीपी प्राप्त होने पर ही राशन दे सकेगा.
सांकेतिक फोटो

जयपुर. राजस्थान सरकार ने प्रदेश में दुबारा किए गए सर्वे के दौरान चिन्हित किए गए ऐसे बेसहारा एवं जरूरतमंद परिवारों को, जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित नहीं है, उन्हें राशन सामग्री उपलब्ध कराने का काम किया है. ऐसे 4 लाख 14 हजार लाख बेसहारा एवं जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए 13 हजार 734 मैट्रिक टन गेहूं एवं लगभग 648 मेट्रिक टन साबुत चना का निःशुल्क वितरण किया जाएगा. इन परिवारों को एकमुश्त 10 किलो गेहूं एवं प्रति व्यक्ति एवं 2 किलो साबूत चना प्रति परिवार निःशुल्क वितरण किया जाएगा. 

इन परिवारों को राशन का वितरण का कार्य पोस मशीन के माध्यम से प्रारंभ हो गया है. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि आवंटित किए गए गेहूं एवं चना का वितरण केवल नॉन एनएफएसए (जिनका राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में नाम न हो) के बेसहारा एवं जरूरतमंद परिवारों को ही किया जाएगा. उन्होंने बताया कि लाभार्थी को राशन प्राप्त करते समय अपना जन-आधार या आधार कार्ड लेकर आना होगा. उचित मूल्य दुकानदार गेहूं एवं चना बांटते समय मोबाइल पर लाभार्थी का आधार या जन- आधार नंबर डालने पर ओटीपी प्राप्त होने पर ही राशन का वितरण कर सकेगा. उन्होंने बताया कि यदि किसी लाभार्थी का जनाधार या आधार में दर्ज मोबाइल नंबर बदल गया है तो उसी समय नया मोबाइल नंबर अपडेट करवा कर उस पर ओटीपी प्राप्त कर अपना राशन ले सकेगा. 

जयपुर : RAS मुख्य परीक्षा का परिणाम रद्द करने के आदेश को खंडपीठ में चुनौती दी

गौरतलब है कि सरकार ने कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर ऐसे बेसहारा एवं जरूरतमंद परिवारों का सर्वे करवाया था, जिन्हें राशन सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता नहीं थी. विभाग द्वारा विशेष सर्वेक्षण की तर्ज पर एक बार दोबारा सर्वेक्षण करवाया गया, जिसमें 4.14 लाख परिवार सहित 15 लाख 36 हजार व्यक्ति चिन्हित किए गए हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें