राजस्थान सरकार पाक विस्थापितों की समस्याओं को लेकर गंभीर है: गहलोत

Smart News Team, Last updated: Thu, 13th Aug 2020, 10:46 AM IST
  • पाक विस्थापित पाकिस्तान छोड़कर भारत आये हैं. वहां तकलीफ हुईं तभी ये यहाँ आये हैं. ये पीढ़ियों का घर छोड़कर आये हैं. मैं चाहूंगा आप सभी यहां सुखी रहें और फले-फूलें.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर पहुँचकर गंगाणा के पास अलकोसर नगर भील बस्ती में बीते दिनों पाक विस्थापित भील परिवार के 11 सदस्यों की मृत्यु की दुःखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया. यहां शोकसभा में सभी दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी तथा दो मिनट का मौन रखा.

इस हृदय विदारक घटना की पुलिस जांच कर रही है. आगे जैसी भी जांच चाहेंगे, जांच होगी और सच्चाई सामने लायी जायेगी. पुलिस का काम सच्चाई सामने लाना है.

पाक विस्थापित पाकिस्तान छोड़कर भारत आये हैं. वहां तकलीफ हुई तभी आये हैं. पीढ़ियों का घर छोड़कर आये हैं. मैं चाहूंगा आप सभी यहां सुखी रहें और फले-फूलें. जमाना बदल गया है, बच्चों को पढ़ायें. पढ़ाई करेंगे तभी समाज आगे बढ़ेगा.

राज्य सरकार पाक विस्थापितों की समस्याओं को लेकर गंभीर है और लगातार केंद्र सरकार से इन समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत है. सीमान्त लोक संगठन के अध्यक्ष श्री हिन्दू सिंह सोढ़ा का जिक्र करते हुए कहा कि वे भी पाक विस्थापितों की समस्याओं के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं.

शिक्षा राज्यमंत्री श्री गोविन्दसिंह डोटासरा, सीमान्त लोक संगठन के अध्यक्ष हिन्दू सिंह सोढ़ा, डॉ दलजीत राम व राजकुमार भील, चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा, राजस्व मंत्री श्री हरीश चौधरी, विधायक श्री महेन्द्र विश्नोई, संभागीय आयुक्त डॉ समित शर्मा, पुलिस आयुक्त श्री जोस मोहन एवं जिला कलक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह भी उपस्थित थे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें