राजस्थान सरकार ने जारी की यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की एग्जाम गाइडलाइन, जानें

Smart News Team, Last updated: Mon, 5th Jul 2021, 5:09 PM IST
  • यूजीसी की गाइडलाइन, सुप्रीम कोर्ट के फैसले और विभागीय समिति के सुझावों को देखते हुए राजस्थान सरकार ने हायर एजूकेशन के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए है.
राजस्थान सरकार

राजस्थान सरकार ने यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की परीक्षा लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. यूजीसी की गाइडलाइन, सुप्रीम कोर्ट के फैसले और विभागीय समिति के सुझावों को देखते हुए राज्य सरकार ने ये कदम उठाया है. नए दिशा-निर्देश के अनुसार, यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के लास्ट ईयर के फाइनल या टर्मिनल सेमेस्टर की परीक्षाएं जुलाई के अन्तिम सप्ताह या अगस्त के पहले सप्ताह से ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी. जिसके नतीजे 30 सितंबर 2021को घोषित कर दिए जाएंगे.

ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को 10 वीं और 12वीं परीक्षाओं में मिले अंको के औसत के आधार पर प्रमोट किया जाएगा. ग्रेजुएशन सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स को अस्थाई आधार पर अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा तथा 10 जुलाई से ऑनलाइन अध्यापन कार्य प्रारंभ किया जाएगा. कोविड के हालात को सामान्य होने पर द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाएं सुविधानुसार ऑब्जेक्टिव या डिस्क्रेप्टिव पैटर्न पर आयोजित कर 31 दिसम्बर तक परिणाम जारी किए जाएंगे.

Railway Job:स्टेशन मास्टर के बंपर पदों पर रेलवे ने निकाली नौकरी, ऐसे करें अप्लाई

वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन के स्टूडेंट्स के लिए अस्थाई रूप से अगली कक्षा में प्रवेश देकर पढ़ाई 10 जुलाई से शुरू किए जाएंगे. हालात सामान्य होने पर परीक्षाएं आयोजित कर 31 दिसम्बर तक उनके परिणाम जारी किये जाएंगे. पोस्ट ग्रेजुएशन लास्ट वर्ष की परीक्षाएं जुलाई के अंतिम सप्ताह  अगस्त के प्रथम सप्ताह से ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी, जिनके परिणाम 30 सितम्बर तक जारी किये जाएंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें