राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाई तो 10 हजार रुपये जुर्माना

Jayesh Jetawat, Last updated: Fri, 7th Jan 2022, 10:18 PM IST
  • राजस्थान में कोरोना संक्रमण से खराब हो रहे हालात के बीच अशोक गहलोत सरकार ने सख्ती अपनाई है. प्रदेश में सार्वजनिक समारोह में कोरोना वैक्सीन की डबल डोज नहीं लगवाने वालों पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
राजस्थान में सार्वजनिक आयोजनों में शामिल होने के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना जरूरी (प्रतीकात्मक फोटो)

जयपुर: राजस्थान में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए अशोक गहलोत सरकार सख्त हो गई है. प्रदेश में अब सार्वजनिक आयोजन में शामिल होने वालों के लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसा नहीं करने वाले लोगों से 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा. राज्य सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक सार्वजनिक समारोह में कोरोना वैक्सीन की डबल डोज नहीं लगवाने, मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाने का प्रावधान है.

राजस्थान में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में तेजी आई है. शुक्रवार को राज्य में 3300 नए संक्रमित पाए गए. राजधानी जयपुर में हालात सबसे ज्यादा खराब है. यहां बीते 24 घंटे के भीतर 1500 से ज्यादा नए केस मिले. जयपुर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 5 हजार के पार हो गई है. ऐसे में सरकार सख्ती बरत रही है.

कोरोना के चलते जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की तारीखों में बदलाव, मार्च में होगा आयोजन

सार्वजनिक समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों की संख्या 100 तक सीमित कर दी गई है. राज्य सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक सार्वजनिक, सामाजिक, राजनीतिक, स्पोर्ट्स, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक और धार्मिक समारोह, सभा, रैलियां, धरना, प्रदर्शन, मेलों आदि बिना अनुमति के आयोजित किए जाने और उनमें 100 से ज्यादा लोग शामिल होने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

राजस्थान CM अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव, एक दिन पहले बेटे वैभव हुए थे संक्रमित

गहलोत सरकार ने राज्य के सभी कर्मचारियों के लिए भी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना अनिवार्य कर दिया है. कर्मचारियों से 31 जनवरी तक दोनों डोज लगाने के लिए कहा गया है. ऐसा नहीं करने वाले कर्मचारियों को दफ्तर में एंट्री नहीं दी जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें