राजस्थान: राज्यपाल कलराज मिश्र का ट्विटर अकाउंट हैक, अरबी में लिखा-गुड मॉर्निंग
- राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र का ट्विटर अकाउंट रविवार को हैक कर लिया गया. हैकर्स ने राज्यपाल के आधिकारिक हैंडल से अरबी भाषा में ट्वीट कर गुड मॉर्निंग और कुछ अभद्र शब्द लिखे.

जयपुर: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र का ट्विटर अकाउंट रविवार को हैक हो गया. हैकर्स ने राज्यपाल के ट्विटर अकाउंट से अरबी भाषा में ट्वीट किया और गुड मॉर्निंग लिखा. राजभवन के अधिकारियों का दावा है कि राज्यपाल का ट्विटर अकाउंट बहाल कल लिया गया है, लेकिन अरबी में किए गए ट्वीट को रविवार शाम तक डिलीट नहीं किया गया. राज्यपाल मिश्र की ओर से ट्विटर और टेलीकॉम मंत्रालय को शिकायत दी गई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार सुबह 11 बजकर 28 मिनट पर राज्यपाल कलराज मिश्र के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से हैकर्स ने एक ट्वीट किया. इसमें अरबी भाषा में गुड मॉर्निंग और अन्य कुछ अभद्र शब्द लिखे गए. सूचना मिलने पर जयपुर पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस की साइबर टीम फिलहाल हैकर्स का पता लगाने में जुटी है.

दूसरी ओर, राजभवन के अधिकारियों का दावा है कि राज्यपाल के ट्विटर अकाउंट को हैकिंग के करीब एक घंटे बाद बहाल कर लिया गया. मगर हैकर्स द्वारा अरबी में किए गए ट्वीट को रविवार शाम तक डिलीट नहीं किया गया.
कैसे सुरक्षित रखें अपना अकाउंट? हैक होने से बचाएं
पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट भी हो चुका है हैक
पिछले महीने ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट भी हैक हो गया था. हैकर्स ने पीएम मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से क्रिप्टोकरेंसी को बढ़ावा देने वाला ट्वीट किया था. हालांकि कुछ देर बाद उनका ट्विटर अकाउंट बहाल कर लिया गया था.
अन्य खबरें
राजस्थानः बिजली विभाग का गजब कारनामा, कच्चे घर में पहुंचा 82 हजार रुपये का बिल
सर्राफा बजार 23 जनवरी का रेट : जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर में सोना चांदी के दम घटे
व्यापारी से मारपीट मामले में थाना प्रभारी सस्पेंड, दो कांस्टेबल लाइन हाजिर