REET पेपर लीक: रीट परीक्षा रद्द होगी या नहीं? राजस्थान हाई कोर्ट में 8 फरवरी को सुनवाई

Swati Gautam, Last updated: Thu, 3rd Feb 2022, 4:43 PM IST
  • विवादों में घिरी REET-2021 परीक्षा लीक मामले को लेकर 8 फरवरी को हाईकोर्ट में सुनवाई करेगा. याचिकाकर्ता ने मामले की जांच सीबीआई से कराने और जांच रिपोर्ट आने तक किसी भी अभ्यर्थी को नियुक्ति नहीं देने की  मांग की है. तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए आयोजित रीट परीक्षा 26 सितंबर, 2021 को आयोजित की गई थी.
REET-2021 परीक्षा (file photo)

जयपुर. रीट परीक्षा के पेपर लीक के मामले में राजस्थान हाइकोर्ट की एकलपीठ आठ फरवरी को सुनवाई करेगी. बता दें कि राजस्थान सरकार ने 32 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए 9 फरवरी तक आवेदन मांगे हैं. तो वहीं, याचिकाकर्ता ने मामले की जांच सीबीआई से कराने और जांच रिपोर्ट आने तक किसी भी अभ्यर्थी को नियुक्ति नहीं देनेक और परीक्षा रद्द करने की मांग की है. रीट पेपर लीक विवाद के बाद शिक्षक बन का सपना देख रहे बेरोजगार युवाओं के सामने परेशानी खड़ी हो गई हैं. याचिकाकर्ता के रीट पर रोक लगाने की मांग की बाद से अभ्यर्थियों में मन में भर्ती रद्द हो जाने की आशंका बढ़ती नजर आ रही है.

भर्ती प्रक्रिया पर लगे रोक

बता दें कि जस्टिस महेंद्र गोयल की खंडपीठ अब 8 फरवरी को इन सभी पर एक साथ सुनवाई करेगी. भागचंद ने कहा कि एसओजी ने रीट पेपर लीक माना है. इसके बाद सरकार ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारौली समेत आला अधिकारियों को बर्खास्त किया. ऐसे में भर्ती परीक्षा भी रद्द की जानी चाहिए. साथ ही इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच होनी चाहिए. तभी प्रदेश के लाखों अभ्यर्थियों को न्याय मिल सकेगा.

गहलोत सरकार ने प्राइमरी और उच्च प्राथमिक शिक्षक के 32 हजार पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

राज्य सरकार ने नहीं माना लीक

पेपर लीक प्रकरण पर होने वाली सुनवाई से पहले हाईकोर्ट की ओर से राज्य सरकार को नोटिस जारी होने के बाद सरकार ने अदालत में जवाब पेश किया, जिसमें राज्य सरकार ने कहा की परीक्षा का पेपर भले ही परीक्षा से पहले बाहर आ गया था, लेकिन इसे लीक की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता है. लेकिन SOG ने इस मामले की पूरी जांच में पेपर को लीक मान रही है.

बता दें कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के परीक्षा 26 सितंबर, 2021 को आयोजित की गई थी. परीक्षा के बाद पता चला की परीक्षा का पेपर 2 घंटे पहले ही दो पुलिस कॉन्स्टेबल के पास आ गया था. इसके बाद एसओजी ने जांच करते हुए मास्टर माइंड सहित कई लोगों की गिरफ्तारी की. गहलोत सरकार लीक में सामने आए लोगों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है. जांच एजेंसी एसओजी (SOG) ने लीक प्रकरण में 38 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं बुधवार को एसओजी ने रीट पेपर लीक में शामिल दो और लोगों को गिरफ्तार किया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें