राजस्थान मुख्यमंत्री जन आवास योजना के लिए आवेदन की तारीख 12 अक्टूबर तक बढ़ी

Uttam Kumar, Last updated: Fri, 1st Oct 2021, 11:55 AM IST
  • राजस्थान हाउसिंग बोर्ड (Rajasthan Housing Board) ने मुख्यमंत्री जनआवास योजना के तहत किफायती दामों पर उपलब्ध कराए जा रहे है घरों की बुकिंग तिथि को विस्तार करते हुए 12 अक्टूबर तक कर दिया है. हाउसिंग कमिश्नर (HOUSING COMMISSIONER) पवन अरोड़ा के अनुसार मुख्यमंत्री जनआवास योजना के तहत सेक्टर-8 और 26 प्रताप नगर, जयपुर और अरावली विहार आवासीय योजना, भिवाडी में आर्थिक रूप से कमजोर(economical weaker section) एवं निम्न आय वर्ग(lower income group) के लिए किफायती दर पर आवास का निर्माण किया जा रहा है. इसके साथ ही प्रताप नगर, जयपुर में 60 से 70 हजार विद्यार्थियों की क्षमता वाला प्रदेश का पहला कोचिंग हब का निर्माण कराया जा रहा है.   
राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने मुख्यमंत्री जनआवास योजना के तहत घरों की बुकिंग तिथि को विस्तार करते हुए 12 अक्टूबर तक कर दिया है.(प्रतिकात्मक फोटो)

जयपुर. राजस्थान हाउसिंग बोर्ड (Rajasthan Housing Board) ने मुख्यमंत्री जनआवास योजना के तहत किफायती दामों पर उपलब्ध कराए जा रहे घरों की बुकिंग तिथि को विस्तार करते हुए 12 अक्टूबर तक कर दिया है. घर लेने के इच्छुक व्यक्ति अब 12 अक्तूबर तक आवेदन कर अपने सपनों का घर पा सकते है. हाउसिंग कमिश्नर (HOUSING COMMISSIONER) पवन अरोड़ा के अनुसार मुख्यमंत्री जनआवास योजना के तहत जनता की प्रतिक्रिया को देखते हुए आवेदन का समय 30 सितम्बर, 2021 से बढाकर 12 अक्टूबर, 2021  तक कर दिया गया है. इच्छुक व्यक्ति तय तारीख तक आवेदन कर लकी कस्टमर बन सकते हैं.

पवन अरोड़ा के अनुसार मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत सेक्टर-8 व 26 प्रताप नगर, जयपुर और अरावली विहार आवासीय योजना, भिवाडी में आर्थिक रूप  से कमजोर(economical weaker section) एवं निम्न आय वर्ग(lower income group) के लिए किफायती दर पर आवास का निर्माण किया जा रहा है. इसके साथ ही प्रताप नगर, जयपुर में 60 से 70 हजार विद्यार्थियों की क्षमता वाला प्रदेश का पहला कोचिंग हब का निर्माण कराया जा रहा है. इस कोचिंग हब के पास ही स्ववित्त पोषित योजना(Self Financing Housing Schemes) के आधार पर 270 बहुमंजिले स्टूडियो अपार्टमेंट का निर्माण कराया जाएगा. जिसमे एक अपार्टमेंट का सुपर बिल्टअप एरिया 415 वर्गफीट होगा. इसकी कीमत 8 लाख 97 हजार रूपये रखी गई है. 

राजस्थान में 4 मेडिकल कॉलेज की नींव रखकर बोले PM मोदी- CM गहलोत का शुक्रिया

हाउसिंग कमिश्नर के अनुसार मुख्यमंत्री जनआवास योजना के तहत प्रताप नगर सेक्टर 8 में आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के लिए 130 फ्लैट बनाया जाएगा, जिसका सुपर बिल्टअप एरिया 550 वर्गफीट होगा और कीमत 11 लाख 11 हजार रूपये होगी. वहीं प्रताप नगर सेक्टर 8 निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए 114 फ्लैट का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें एक फ्लैट का बिल्टअप एरिया 352 वर्गफीट होगा और इसकी कीमत 7 लाख 11 हजार रुपये होगी. 

राजस्थान में बिना आतिशबाजी होगी इस बार भी दिवाली, गहलोत सरकार ने पटाखों की बिक्री पर लगाई रोक

 प्रताप नगर सेक्टर 26 में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के लिए 726 आवास और निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए 620 फ्लैट का निर्माण कराया जाएगा. आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के आवास का सुपर बिल्टअप एरिया 548.12 वर्गफीट होगा. इसकी कीमत 11 लाख 10 हजार रूपये होगी. वहीं निम्न आय वर्ग के लिए फ्लैट का सुपर बिल्टअप एरिया 378.42 वर्गफीट होगा. इसकी कीमत 7 लाख 65 हजार रूपये रखी गई है. अरावली विहार, भिवाडी में आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के लिये 536 और अल्प आय वर्ग के लिये 272 फ्लैट मिलाकर कुल 808 फ्लैट का निर्माण कराया जाएगा.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें