राजस्थान में IAS, IPS का बड़ा तबादला, 47 सेक्रेटरी, MD, DM, ADG, IG, SP ट्रांसफर

Somya Sri, Last updated: Thu, 14th Oct 2021, 8:18 PM IST
  • Rajasthan IAS IPS Transfer Full List: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर 39 आईपीएस और 18 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. जिन 39 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें दो एडीजी और 15 जिलों के पुलिस अधीक्षक शामिल हैं.
राजस्थान में IAS, IPS का बड़ा तबादला, 47 सेक्रेटरी, MD, DM, ADG, IG, SP ट्रांसफर (प्रतिकात्मक फोटो)

जयपुर: राजस्थान के अशोक गहलोत सरकार ने राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर 39 आईपीएस और 18 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. जिन 39 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें दो एडीजी और 15 जिलों के पुलिस अधीक्षक शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक राज्य के कार्मिक विभाग ने इस संबंध में बुधवार देर रात दो आदेश जारी किए. इस आदेश के मुताबिक प्रदेश में 39 आईपीएस और 18 आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है.

मिली जानकारी के मुताबिक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कानून और व्यवस्था, सौरभ श्रीवास्तव को एडीजी पुलिस मुख्यालय बनाया गया है. वहीं एडीजी यातायात, स्मिता श्रीवास्तव को नागरिक अधिकार में ट्रांसफर कर दिया गया है. जयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) हवा सिंह घुमारिया को आईजी कानून व्यवस्था बनाया गया है. उनकी जगह आईजी मुख्यमंत्री सुरक्षा संजय शोत्रिया ने ली है.

राजस्थान में दलित हत्या को लेकर ट्वीटर पर भिड़े गहलोत के OSD और योगी के सलाहकार

इसके साथ ही बीकानेर, बारां, झुंझुनू, बाड़मेर, अजमेर, श्रीगंगानगर, पाली, बूंदी, झालावाड़, जालोर, बांसवाड़ा, कोटा ग्रामीण के एसपी और जयपुर पश्चिम और जोधपुर पश्चिम के डीसीपी का भी तबादला कर दिया गया है. वहीं 18 आईएएस अधिकारियों के तबादले की सूची में श्रम कौशल और उद्यमिता सचिव नीरज कुमार पवन और राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगम के प्रबंध निदेशक प्रदीप गावंडे का भी नाम शामिल है. नीरज कुमार पवन की जगह भानु प्रकाश अतरू और प्रदीप गावंडे की जगह नलिनी कटोटिया ने ली है.

बता दें कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक, सौरभ स्वामी को राज्य स्वास्थ्य बीमा एजेंसी में स्थानांतरित कर दिया गया है. वहीं उनकी जगह काना राम को नियुक्त किया गया है. इधर राजस्थान लोक सेवा आयोग सचिव शुभम चौधरी का तबादला आयुक्त श्रम विभाग में किया गया है. उनकी जगह कुमार पाल गौतम ने ली है.

Rajasthan IAS Transfer List:

Rajasthan IPS Transfer Full List

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें