Rajasthan IT Raid: जयपुर-जोधपुर में ठेकेदार समूहों पर छापा, करोड़ों की नकदी जब्त

Naveen Kumar, Last updated: Wed, 23rd Feb 2022, 11:20 AM IST
  • राजस्थान में आयकर विभाग ने जयपुर और जोधपुर में दो ठेकेदार समूहों के 19 ठिकानों पर छापेमारी कार्रवाई की है. इस छापेमारी में एक करोड़ की नकदी जब्त की गई है. बताया जा रहा है कर चोरी को लेकर आयकर विभाग ने ये कार्रवाई की है.
फाइल फोटो

जयपुर. राजस्थान में आयकर विभाग ने जयपुर और जोधपुर में दो ठेकेदार समूहों पर छापेमारी कार्रवाई की है. आयकर विभाग की टीमों ने ठेकेदार के करीब 19 ठिकानों पर रेड डाली है. इस छापेमारी में एक करोड़ की नकदी जब्त की गई है. बताया जा रहा है कर चोरी को लेकर आयकर विभाग ने ये कार्रवाई की है. मंगलवार को शुरू हुई ये छापेमारी कार्रवाई लगतार जारी है. बता दें कि प्रदेश में एक महीने के भीतर आयकर विभाग की ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है. 

आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार को जयपुर और जोधपुर के दो ठेकेदार समूहों के करीब 19 ठिकानों पर छापे मारे. आयकर विभाग को मिली जानकारी के मुताबिक इन समूहों ने कर चोरी की थी. रिपोर्ट के मुताबिक, आयकर विभाग की अन्वेष शाखा की ओर से ये कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि कार्रवाई से करोड़ों रुपए की आयकर चोरी का खुलासा हो सकता है. फिलहाल कार्रवाई जारी है. आयकर विभाग ने स्थानीय पुलिस की भी मदद ली है. 

Kanpur I-T Raid- सर्राफा कारोबारी के यहां आयकर विभाग का छापा, करोड़ों की नकदी मिली

आपको बता दें कि हाल ही में राजस्थान के बड़े ज्वैलर और खनन व्यापारी के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा था. जिसमें करोड़ों की कर चोरी की खुलासा हुआ था. ऐसे में आयकर विभाग लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. अल सुबह से ही आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. ठेकेदार समूहों के दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है. कार्रवाई में करोड़ों की काली कमाई का खुलासा हो सकता है. बता दें कि प्रदेश में लगातार हो रही आयकर विभाग की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. इससे पहले 14 फरवरी को आयकर विभाग ने दो बड़े कारोबारियों पर छापा मारा था, जिसमें 41 करोड़ रुपये की काली कमाई उजागर हुई थी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें