ऑनलाइन क्लास की जगह टीचर ने शेयर किया पॉर्न फिल्म का लिंक, स्कूल ने भेजा नोटिस

Swati Gautam, Last updated: Thu, 6th Jan 2022, 6:18 PM IST
  • राजस्थान के उदयपुर के एक स्कूल के शिक्षक ने ऑनलाइन क्लास के दौरान स्कूल के एप पर पॉर्न वीडियो का लिंक शेयर कर दिया. इसे कई बच्चों ने खोल लिया और स्कूल प्रबंधन को शिकायत की. टीचर का कहना है कि गलती से वह लिंक कॉपी हो गया और ऑनलाइन क्लास के लिंक की जगह वह लिंक चला गया.
ऑनलाइन क्लास की जगह टीचर ने शेयर किया अश्लील फिल्म का लिंक, स्कूल ने भेजा नोटिस. file photo

जयपुर. राजस्थान के उदयपुर स्थित सेंटपॉल स्कूल के शिक्षक द्वारा की गई गलती इतनी भारी पड़ गई की बात कानूनी कारवाई करने तक आ गई है. दरअसल शिक्षक को दसवीं की ऑनलाइन क्लास लेनी थी इस में क्लास के लिंक की जगह शिक्षक ने पॉर्न फिल्म का लिंक शेयर कर ग्रुप में डाल दिया. यह लिंक तुरंत स्कूल के सर्वर पर चला गया जिसके कारण शिक्षक लिंक डिलीट भी नहीं कर पाया. सर्वर डाउन होने से लिंक करीब एक घंटे तक वहीं अटका रहा और इस समय में कई बच्चों ने वहा लिंक ओपन कर लिया बात धीरे-धीरे स्कूल प्रशासन पर पहुंच गई.

जब स्टूडेंट्स ने ओपन कर देखा तो उन्होंने अपने पैरेंट्स को यह बात बताई, कुछ अभिभावकों ने स्कूल मैनेजमेंट से इसकी शिकायत की. मामले में स्कूल प्रबंधन ने गलती स्वीकार करते हुए संबंधित टीचर ध्रुव कुमावत को नोटिस देकर जवाब मांगा है. वहीं टीचर ने भी अपनी गलती स्वीकारते हुए मीडिया से बातचीत करते हुए बताया है कि क्लास का टाइम हो रहा था, उसे बच्चों को लिंक भेजना था, तभी वॉट्सऐप पर दूसरे मैसेज को वह डिलीट करने लगा. यह अश्लील मैसेज डिलीट होने के बजाय कॉपी हो गया और गलती से स्कूल सर्वर पर चला गया.

Ludo खेलते-खेलते शादीशुदा महिला को हुआ प्यार, मिलने के लिए निकली पाकिस्तान, फिर..

मामले की बढ़ती गंभीरता को देखते हुए स्कूल के मैनेजमेंट ने एक कमेटी गठित की है जो इस बात की जांच करेगी कि टीचर ने जानबूझकर ऐसा किया था या गलती से वह लिंक स्टूडेंट्स के पास चला गया था. मामले की जानकारी होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सेंटपॉल स्कूल के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और टीचर पर कार्रवाई करने की मांग की. छात्रों के प्रदर्शन के बाद स्कूल प्रबंधन ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया. और स्कूल प्रबंधन ने स्टाफ के साथ मीटिंग की और ऐसी गलतियों से बचने के लिए आवश्यक निर्देश दिए.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें