धन दौलत छोड़ दीक्षा लेकर नेहा से बनीं साध्वी शुभांगी, 2150 किमी पैदल चल लिया संकल्प
- जयपुर की 25 साल की लड़की नेहा के लिए धन दौलत, ऐशो आराम सब मोह माया है. नेहा ने अपनी पूरी ज़िंदगी आध्यात्म के लिए समर्पित कर दिया है. उन्होंने अपने धन दौलत छोड़कर दीक्षा लेकर ज़िंदगी गुजारने का फैसला किया है.
_1629792066973_1629792075473.jpg)
जयपुर: आज के इस दौर में हर कोई पैसा कमाना चाहता है. चाहे कोई पढ़ा लिखा हो या अनपढ़, वो मेहनत कर पैसा कमाना चाहता है. ताकि, वो अपने साथ साथ अपने परिवार की इच्छाओं की पूर्ति कर सकें. इस दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें अपने वंश के जरिये पैसे मिल जाते हैं. जैसे खानदान की प्रॉपर्टी, जमीन व जायदाद. क्या आपने कभी सोचा है कि इस दौर में जब पैसा बहुत जरूरी हो गया है. ऐसे में जब आपके पास धन दौलत की कमी न हो. ऐशो आराम की जिंदगी हो. किसी चीज की कोई कमी न हो. तब क्या आप ये सब छोड़ छाड़कर एक साधारण जिंदगी जीना चाहेंगे? एक ऐसी ज़िंदगी जिसमें आपके पास कोई ऐसी वस्तु नहीं होगी जिससे आपको आराम मिलें. ऐसी ज़िंदगी जहां आपके परिवार आपके साथ नहीं होंगे. आप सोच रहें होंगे कि ऐसी ज़िंदगी कोई कैसे जी सकता है.
राजस्थान पंचायत चुनाव के प्रचार का अंतिम दिन आज, 26 अगस्त को मतदान
लेकिन, जयपुर की 25 साल की लड़की नेहा के लिए धन दौलत, ऐशो आराम सब मोह माया है. नेहा ने अपनी पूरी ज़िंदगी आध्यात्म के लिए समर्पित कर दिया है. उन्होंने अपने धन दौलत छोड़कर दीक्षा लेकर ज़िंदगी गुजारने का फैसला किया है. नेहा दीक्षा लेकर अब साध्वी शुभांगी बन गयी हैं. नेहा का जन्म 1996 में बठिंडा में हुआ था. बचपन से ही नेहा की रुचि आध्यात्म की ओर था. उन्होंने पहले ही फैसला कर लिया था कि वो अपनी पूरी ज़िंदगी आध्यात्म को समर्पित कर देंगी. तभी तो रिश्तेदारों के कई बार दबाव के कारण भी उन्होंने शादी नहीं की.
नेहा ने साल 2019 से वैराग्य का रास्ता अपना लिया था. इस दौरान उन्होंने 2150 किलोमीटर पैदल विहार कर चुकी हैं. नेहा अब जाकर जैन साध्वी शुभांगी बनी है. नेहा ने श्रमण संघीय आचार्य डॉक्टर शिव मुनि महाराज साहब के सानिध्य में शिक्षा ग्रहण की है. जयपुर के ज्योति नगर में दीक्षा महोत्सव का आयोजन रखा गया था. जहां 25 साल की नेहा ने जैन मुनियों से दीक्षा ली. जिसके बाद पूरी दुनिया उन्हें अब साध्वी शुभांगी के नाम से जानेंगे.
अन्य खबरें
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड निकाह गाइडलाइन: दूसरे धर्म की लड़की, लड़के से निकाह अवैध
इलाहाबाद HC ने जोधा-अकबर की दी मिसाल, कहा- सिर्फ शादी के लिए धर्म परिवर्तन गलत
मुहर्रम सर्कुलर की भाषा पर विवाद, पुलिस मीटिंग का बॉयकॉट करेंगे मुस्लिम धर्मगुरु
धर्मकांटे पर फर्जी बिल्टी से ओवरलोड को फिट बताकर बालू माफिया कर रहे धंधा