पेट्रोल डीजल 24 जनवरी का रेट: जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर में नहीं बढ़े दाम

Smart News Team, Last updated: Sun, 24th Jan 2021, 11:07 AM IST
  • Rajasthan Petrol Diesel Price Today 24 January: राजस्थान के जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, अलवर और उदयपुर में आज यानी 24 जनवरी, 2021 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. पूरे राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज कोई इजाफा नहीं हुआ है.
जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर और आलवर में पेट्रोल डीजल का आज का रेट

जयपुर. सरकारी तेल कंपनियों ने राजस्थान के जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, अलवर और उदयपुर में रविवार यानी आज तेल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. लगातार दो दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी होने के बाद आज तेल की कीमतें पूरे राज्य में स्थिर है. शुक्रवार से दो दिनों तक तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई थी. आज पूरे राज्य में तेल की कीमतें स्थिर होने से लोगों को काफी राहत मिली है. 

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार जयपुर में आज पेट्रोल की कीमत 93.22 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का दाम 85.29 रुपये प्रति लीटर है. बीकानेर में आज पेट्रोल का दाम 95.75 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 87.61 रुपये प्रति लीटर है. जोधपुर में पेट्रोल की कीमत 92.96 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का दाम 85.05 रुपये प्रति लीटर है.

जयपुर से दिल्ली और आगरा रूट पर चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, वॉल्वो जैसी सुविधा मिलेगी

सरकारी तेल कंपनियों ने अजमेर में पेट्रोल की कीमत 92.85 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 84.94 रुपये प्रति लीटर है. अलवर में आज पेट्रोल की कीमत 93.91 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 85.90 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. उदयपुर में पेट्रोल का रेट 93.96 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 85.97 रुपये प्रति लीटर है.

कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी में WHO ने राजस्थान को माना सबसे अव्वल

बता दें कि इस हफ्ते में तेल की कीमतों में 3 बार बदलाव किया गया है. शुक्रवार से लगातार दो दिनों तक तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. इससे पहले दो दिन तक लगातार तेल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई थी.  

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें