पेट्रोल डीजल 25 जनवरी का रेट: जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर में नहीं बढ़े दाम
- Rajasthan Petrol Diesel Price Today 25 January: राजस्थान के जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, अलवर और उदयपुर में आज यानी 25 जनवरी, 2021 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. पूरे राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज कोई इजाफा नहीं हुआ है.

जयपुर. राजस्थान के जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, अलवर और उदयपुर में लगातार दूसरे दिन भी तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसके चलते पूरे राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर है, जिससे आम आदमी को काफी राहत मिली है.
सरकारी तेल कंपनियों ने जयपुर में आज पेट्रोल का दाम 93.22 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 85.29 रुपये प्रति लीटर है. अलवर में आज पेट्रोल की कीमत 93.91 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 85.90 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. उदयपुर में पेट्रोल का रेट 93.96 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 85.97 रुपये प्रति लीटर है.
IPL 2021:श्रीलंका के कुमार संगकारा होंगे राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार जोधपुर में पेट्रोल का रेट 92.96 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 85.05 रुपये प्रति लीटर है. अजमेर में पेट्रोल की कीमत 92.85 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 84.94 रुपये प्रति लीटर है. बीकानेर में आज पेट्रोल की कीमत 95.75 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 87.61 रुपये प्रति लीटर है.
राजस्थान BJP प्रभारी अरुण सिंह ने कहा- सोशल मीडिया नहीं, पार्टी तय करेगी CM फेस
बता दें कि इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर प्रतिदिन रोजाना सुबह 6 बजे तेल की नई कीमतों को अपडेट किया जाता है. तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के रेट में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के रेट के अनुसार पेट्रोल-डीजल के दाम तय करती हैं. यह सब जोड़ने के बाद तेल की कीमतें लगभग दोगुनी हो जाती है.
अन्य खबरें
जयपुर सर्राफा बाजार में सोना 10 व चांदी 100 रुपए फिसली, आज का मंडी भाव
IPL 2021:श्रीलंका के कुमार संगकारा होंगे राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट
जयपुर: 10 फरवरी से शुरू होगा राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र
राजस्थान BJP प्रभारी अरुण सिंह ने कहा- सोशल मीडिया नहीं, पार्टी तय करेगी CM फेस