पेट्रोल डीजल 26 जनवरी का रेट: जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर में बढ़े दाम
- Rajasthan Petrol Diesel Price Today 26 January: राजस्थान के जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, अलवर और उदयपुर में आज यानी 26 जनवरी, 2021 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है. पूरे राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज इजाफा हुआ है.

जयपुर. गणतंत्र दिवस पर तेल उपभोक्ताओं को महंगे तेल खरीदने पड़ेंगे, क्योंकि सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार दो दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी नहीं करने के बाद सोमवार यानी आज तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है. इसके चलते पूरे राज्य में आज पेट्रोल और डीजल महंगे हो गए हैं. तेल की कीमतें बढ़ने से इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ता है.
सरकारी तेल कंपनियों ने जयपुर में आज पेट्रोल की कीमत 93.60 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 85.67 रुपये प्रति लीटर है. उदयपुर में पेट्रोल की कीमत 94.34 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का दाम 86.36 रुपये प्रति लीटर है. अजमेर में पेट्रोल की कीमत 93.22 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 85.32 रुपये प्रति लीटर है. बीकानेर में आज पेट्रोल की कीमत 96.12 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 87.99 रुपये प्रति लीटर है.
IPL 2021:श्रीलंका के कुमार संगकारा होंगे राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार जोधपुर में पेट्रोल का रेट 93.43 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 85.53 रुपये प्रति लीटर है. अलवर में आज पेट्रोल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 86.15 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है.
जयपुर सर्राफा बाजार में सोना 10 व चांदी 100 रुपए फिसली, आज का मंडी भाव
बता दें कि सरकारी तेल कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव करती है. इन दिनों तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी जारी है. हालांकि, कुछ दिनों तक तेल की कीमतें स्थिर थी लेकिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं घटी है.
अन्य खबरें
CM गहलोत ने फहराया तिरंगा, प्रदेशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
जयपुर: गवर्नर कलराज मिश्र ने कहा- विकास के पथ पर ले जाने वाले जनप्रतिनिधि चुनें
जयपुर: CM अशोक गहलोत ने कहा- गेमचेंजर साबित होगी एम-सैंड पॉलिसी
जयपुर: CM गहलोत ने गिनाए काम, निकाय चुनाव में कांग्रेस को जिताने की अपील की