पेट्रोल डीजल 9 जनवरी का रेट: जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर में नहीं बढ़े दाम
- Rajasthan Petrol Diesel Price Today 9 January: राजस्थान के जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, अलवर और उदयपुर में 9 जनवरी, 2021 को यानी आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है. पूरे राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज बढ़ोतरी नहीं हुई है.

जयपुर. राजस्थान के जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, अलवर और उदयपुर में शनिवार यानी आज 9 जनवरी, 2021 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसके चलते आज भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल कल वाले ही कीमतों पर मिल रहे हैं.
इंडियन कॉरपोरेशन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल की कीमत 91.63 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 83.64 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. अलवर में पेट्रोल 92.32 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है, जबकि डीजल का दाम 84.25 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. उदयपुर में पेट्रोल का दाम 92.37 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 84.33 रुपये प्रति लीटर है.
राजस्थान के 5 नए जिलों में फैला बर्ड फ्लू, पक्षियों की मौतों का आंकड़ा 2100 पार
सरकारी तेल कंपनियों ने जोधपुर में पेट्रोल की कीमत 91.47 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 83.50 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. बीकानेर में पेट्रोल का भाव 94.15 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 85.96 रुपये प्रति लीटर है. अजमेर में पेट्रोल की कीमत 91.25 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का दाम 83.29 रुपये प्रति लीटर है.
जयपुर : नाम बदलकर इलाज करवा रहा 5 लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार
बता दें कि 8 दिसंबर से 6 जनवरी तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था. लगातार 29 दिनों तक तेल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं होने से लोगों को काफी राहत मिला था. इसके बाद 6 जनवरी से लगातार दो दिन तक तेल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला. शुक्रवार यानी कल से तेल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.
अन्य खबरें
राजस्थान के 5 नए जिलों में फैला बर्ड फ्लू, पक्षियों की मौतों का आंकड़ा 2100 पार
जयपुर : नाम बदलकर इलाज करवा रहा 5 लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार
जयपुर : ब्रिटेन से लौटी युवती मिली स्ट्रेन पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग सतर्क
जयपुर सर्राफा बाजार में सोना 490 व चांदी 1700 रुपए फिसली,आज का मंडी भाव