सर्राफा बाजार 12 जुलाई का रेट: जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर में सोना चांदी के दाम स्थिर
- राजस्थान के सर्राफा बाजार में 12 जुलाई को सोना व चांदी के भाव में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. पूरे राज्य में आज सोने और चांदी की कीमतें स्थिर है. दाम नहीं बढ़े से ग्राहको को राहत मिली है.

जयपुर: देश में सोना चांदी के व्यापार में पिछले कुछ समय से मिलाजुला सा व्यवहार देखने को मिल रहा है. राज्य में सोने और चांदी के भाव स्थिर बने हुए है. आज 12 जुलाई को जयपुर में 24 कैरेट सोना 48180 प्रति 10 ग्राम पर है. 22 कैरेट सोना 45890 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है, तो वहीं चांदी 74100 प्रति किलो पर बिक रही है.
आज जोधपुर में 24 कैरेट सोना 48180 प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना 45890 प्रति 10 ग्राम और चांदी 74100 प्रति किलो पर बिक रही है. इसके अलावा अलवर में 24 कैरेट सोना 48180 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 45890 प्रति 10 ग्राम और चांदी 74100 प्रति किलो है. बीकानेर में 24 कैरेट सोना 48180 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 45890 प्रति 10 ग्राम और चांदी 74100 प्रति किलो है.
जयपुर: आमेर में बड़ा हादसा, महल के वॉच टावर पर बिजली गिरने से 11 मरे, 8 घायल
उदयपुर में 24 कैरेट सोना 48180 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 45890 प्रति 10 ग्राम और चांदी 74100 प्रति किलो है. तो अजमेर में 24 कैरेट सोना 48180 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 45890 प्रति 10 ग्राम और चांदी 74100 प्रति किलो है. सोने के दाम में बढ़ोत्तरी न होने से ग्राहको को राहत मिली है.
अन्य खबरें
जयपुर: आमेर में बड़ा हादसा, महल के वॉच टावर पर बिजली गिरने से 11 मरे, 8 घायल
जयपुर के परिवार ने खरीदी लड़की पुलिस से फोन पर बोली- पीट रहे हैं, मुझे बचा लो
जयपुर ग्रेटर नगर निगम मेयर निलंबन मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, जल्द होगी सुनवाई
जयपुर CMHO ऑफिस का बताकर ब्लैक फंगस इंजेक्शन के नाम पर ठगे पैसे, पीड़ित की मौत