सर्राफा बाजार 4 अगस्त का रेट: जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर में सोने चांदी के दामों में बदलाव
- राजस्थान के सर्राफा बाजार में सोने के दामों में भारी गिरावट आई है. राज्य में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 110 रुपये, 22 कैरेट सोने की कीमतों में 100 रुपये प्रति 10 ग्राम और एक किलोग्राम चांदी की कीमतों में 400 रुपये की गिरावट ( जयपुर को छोड़कर ) दर्ज की गई है.

जयपुर. राजस्थान के सर्राफा बाजार में आज यानि 4 अगस्त बुधवार के दिन सोने के दामों में गिरावट आई है जबकि जयपुर में चांदी के दामों में पुरे 4800 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. अब राजधानी जयपुर में 24 कैरेट सोना 48340 प्रति 10 ग्राम के रेट पर बेचा जा रहा है तो वहीं 22 कैरेट सोना 46040 प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया है. जयपुर में एक किलो चांदी की कीमत 67900 से बढ़कर 72700 रुपये हो गई है.
अलवर में 24 कैरेट सोना 48340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 46040 प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है. वहीं अलवर में चांदी की कीमत स्थिर रही. अलवर में 1 किलो चांदी 73100 रुपये की कीमत पर बेची जा रही है. बीकानेर में 24 कैरेट सोना 48340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 46040 प्रति 10 ग्राम पर है. बीकानेर में चांदी का रेट 72700 रुपये प्रति किलो है. आज जोधपुर में 24 कैरेट सोने के दाम 48340 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं. 22 कैरेट सोने के रेट 46040 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जोधपुर में चांदी 72700 प्रति किलो पर बिक रही है.
Government jobs 2021: पशुधन निरीक्षण के लिए निकली 565 पदों पर भर्ती, करें आवेदन
इसके अलावा उदयपुर में 24 कैरेट सोना 48450 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 46040 प्रति 10 ग्राम और चांदी 73100 प्रति किलो से घटकर 72700 हो गई है. अजमेर में 24 कैरेट सोना 48340 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 46040 प्रति 10 ग्राम और चांदी 73100 प्रति किलो से घटकर 72700 हो गई है.
एक ओर जहां राज्य में सोने के दामों में भारी गिरावट आई हैं वहीं दूसरी ओर राज्य की राजधानी जयपुर में चांदी के दामों में 4800 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. साथ ही राज्य के अधिकतर शहरों में चांदी के दामों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. सोने के दामों में गिरावट से ग्राहक खुश नजर आ रहे हैं और खरीदारी में रुचि ले रहे हैं. तो वहीं कारोबारी निराश नजर आ रहे है.
अन्य खबरें
सर्राफा बाजार 4 अगस्त का भाव: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में सोना-चांदी सस्ता
पटना के नए बस स्टैंड में एसी, वीआइपी लाउंज जैसी मिलेगी सुविधा, फ्री इंटरनेट
रांची में बकाया बिजली के बिल की वसूली के लिए अभियान, 7439 के कनेक्शन कटे
योगी सरकार का नया कीर्तिमान, UP में एक दिन में लगे 25.14 लाख रिकॉर्ड कोरोना टीके