सर्राफा बाजार 9 अगस्त का रेट: जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर में सोना चांदी स्थिर
- राजस्थान के सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी के दामों में आज कोई परिवर्तन नहीं हुआ. कल राज्य में 24 कैरेट सोना 790 रुपये व 22 कैरेट सोना 750 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमतें से सस्ता हुआ है, जबकि चांदी में 1500 रुपये की गिरावट देखने को मिली थी.
_1628500403242_1628500406483.jpg)
जयपुर: राजस्थान के सर्राफा बाजार में आज यानि 9 अगस्त को सोना और चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. राज्य में सोने और चांदी के दाम स्थिर बने है. कल राजस्थान के जयपुर में 24 कैरेट सोने में 790 रुपये की बढ़ोत्तरी के बाद 47240 प्रति 10 ग्राम पर है. 22 कैरेट सोना 750 रुपये के इजाफे के साथ 44990 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है, तो वहीं एक किलो चांदी में 1800 रुपए की बढ़त के साथ 65000 पर बिक रहा है.
आज जोधपुर में 24 कैरेट सोना 48600 प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना 46290 प्रति 10 ग्राम और चांदी 74400 प्रति किलो पर बिक रही है. इसके अलावा अलवर में 24 कैरेट सोना 48600 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 46290 प्रति 10 ग्राम और चांदी 74400 प्रति किलो है. बीकानेर में 24 कैरेट सोना 48600 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 46290 प्रति 10 ग्राम और चांदी 74400 प्रति किलो है.
विश्व प्रसिद्ध मेहंदीपुर बालाजी के महंत किशोरी पुरी महाराज का निधन, CM गहलोत ने जताया शोक
उदयपुर में 24 कैरेट सोना 48600 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 46290 प्रति 10 ग्राम और चांदी 74400 प्रति किलो है. तो अजमेर में 24 कैरेट सोना 48600 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 46290 प्रति 10 ग्राम और चांदी 74400 प्रति किलो है. सोने और चांदी के भाव में बढ़ोत्तरी होने से कारोबारी खुश नजर आ रहे है. वहीं ग्राहक बढ़ोत्तरी से निराश है.
अन्य खबरें
जयपुर प्लेटफॉर्म टिकट का लोगों की जेब पर पड़ा असर, इतने रुपये हुआ महंगा
जयपुर में व्यापारी को लूटकर फरार लुटेरी दुल्हन ने फौजी को बनाया शिकार, केस दर्ज
अब 9 अगस्त से रोज चलेगी जयपुर-दौलतपुर चौक स्पेशल ट्रेन
सावधान! तेज आवाज में गाने सुनना ले सकता है जान, जयपुर के युवक के कान में फटा ईयरफोन