पेट्रोल डीजल 16 अक्टूबर का रेट: जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर में कीमतें बढ़ी
- राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित अजमेर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर और उदयपुर में आज यानी 16 अक्टूबर दिन शनिवार को पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. तेल के दामों में इजाफा होने से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है.

जयपुर. सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा कर रही है. दामों में बढ़ोत्तरी होने से लोगों को तेल खरीदने के लिए अतिरिक्त पैसा चुकाना पड़ रहा है जिससे लोगों का मासिक बजट बिगड़ रहा है. राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर और अलवर में आज यानी 16 अक्टूबर 2021, दिन शनिवार को तेल के दाम बदले है. आज तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है. जयपुर में आज पेट्रोल 112.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 103.82 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है.
तेल कंपनी इंडियन ऑयल के अनुसार, जोधपुर में पेट्रोल 112.46 रुपये जबकि डीजल 103.66 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बिक रहा है. वही बीकानेर में आज पेट्रोल 115.39 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 106.35 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक्री हो रही है. तो अजमेर में पेट्रोल 112.23 रुपये तथा डीजल 103.45 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर खरीदा जा रहा है. अलवर मे पेट्रोल 113.22 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 104.33 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
राजस्थान: सीएम अशोक गहलोत CWC की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना
उदयपुर में पेट्रोल 113.45 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 104.57 रुपये प्रति लीटर के कीमत पर बिक्री हो रही है. तेल की कीमतों में इजाफा होने से आम आदमी पर कीमतों का बोझ पड़ने लगा है. दामों में लगातार बढ़ोत्तरी होने से अलवर, बीकानेर, उदयपुर सहित अन्य शहरों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया है. राज्य में तेल के रेट में वृद्धि होने से आम जनता को तेल खरीदने के लिए अतिरिक्त पैसे खर्च करने पड़ रहे है.
बेटियों के भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में खुलवाए जा रहे खाते, ऐसे उठाएं लाभ
तेल की कीमतों में बदलाव होने पर कंपनिया रोजाना सुबह 6 बजे दामों को वेबसाइट पर अपडेट करती है. आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के रेट को जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल से RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. एसएमएस के जरिए आपको जानकारी मिल जाएगी.
अन्य खबरें
जयपुर में दहन से पहले रावण किडनैप, ABVP ने NSUI पर पुतला चुराने का आरोप लगाया
JEE Advanced Result 2021: जयपुर के मृदुल अग्रवाल 96.66 फीसदी अंकों के साथ टॉपर
सर्राफा बाजार 15 अक्टूबर का रेट: जयपुर, जोधपुर, अलवर में सोना-चांदी महंगा
पेट्रोल डीजल 15 अक्टूबर का रेट: जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर में दाम बढ़े