Petrol Diesel Rate: 2 मार्च को जयपुर, अलवर, बीकानेर, जोधपुर में नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
- Rajasthan Petrol Diesel Price 2 March: राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित अजमेर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर और उदयपुर में आज यानि 2 मार्च 2022, दिन बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ. तेल के दाम स्थिर रहने से लोगों को राहत मिली है.

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर और अलवर में आज यानी 2 मार्च 2022, दिन बुधवार को तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. तेल के दाम स्थिर होने से लोगों को राहत मिली है. जयपुर में आज पेट्रोल 107.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.70 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है. बता दें कि दीपावली पर केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला उत्पाद शुल्क और वेट को कम कर दिया था जिससे तेल की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है.
तेल कंपनी इंडियन ऑयल के अनुसार, जोधपुर में पेट्रोल 106.86 रुपये जबकि डीजल 90.53 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बिक रहा है. वही बीकानेर में आज पेट्रोल 109.87 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 93.23 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक्री हो रही है. तो अजमेर में पेट्रोल 106.64 रुपये तथा डीजल 90.32 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर खरीदा जा रहा है. अलवर मे पेट्रोल 107.64 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 91.20 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
गहलोत सरकार महाशिवरात्रि पर देवस्थान में करा रही भागवत कथा का आयोजन, BJP ने कसा तंज
उदयपुर में पेट्रोल 107.88 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 91.45 रुपये प्रति लीटर के कीमत पर बिक्री हो रही है. वैसे देखा जाए तो तेल की कीमतों में इजाफा होने से आम आदमी पर कीमतों का बोझ पड़ने लगा है. दामों में लगातार बढ़ोत्तरी होने से अलवर, बीकानेर, उदयपुर सहित अन्य शहरों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया है. राज्य में तेल के रेट में वृद्धि होने से आम जनता को तेल खरीदने के लिए अतिरिक्त पैसे खर्च करने पड़ रहे है.
तेल की कीमतों में बदलाव होने पर कंपनिया रोजाना सुबह 6 बजे दामों को वेबसाइट पर अपडेट करती है. आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के रेट को जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल से RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. एसएमएस के जरिए आपको जानकारी मिल जाएगी.
अन्य खबरें
जयपुरः पारिवारिक कलह की वजह से पति ने खुद को लगाई आग, हालत गंभीर
MahaShivratri: जयपुर पुलिस ने मंदिर में बढ़ाई सुरक्षा, CCTV से रखी जाएगी नजर
Gold Silver 28 February: जयपुर, जोधपुर, अलवर, उदयपुर में सोना-चांदी में गिरावट
जयपुर रेलयात्रियों के लिए Good News, फिर शुरू होगी हमसफर एक्सप्रेस