सर्राफा बाजार 14 अगस्त का रेट: जयपुर, उदयपुर समेत इन शहरों में बढ़े सोने के रेट
- राजस्थान के सर्राफा बाजार में आज यानि 14 अगस्त शनिवार के दिन सोने के दाम बढ़े है. राज्य में 24 कैरेट सोना 47080 प्रति 10 ग्राम हो गया है. वही, 22 कैरेट सोना 44740 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है और चांदी 67500 प्रति किलोग्राम हो गई है.
_1628500403242_1628912919464.jpg)
जयपुर. राजस्थान के सर्राफा बाजार में आज यानि 14 अगस्त, शनिवार के दिन सोना के रेट में फिर बदलाव हुआ हैं. जबकि शुक्रवार के दिन की तरह शनिवार को भी चांदी की रेट वैसे के वैसे रहे हैं. राजस्थान के जयपुर में 24 कैरेट सोना 47080 प्रति 10 ग्राम हो गया है. वही, 22 कैरेट सोना 44840 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है और चांदी 67500 प्रति किलोग्राम हो गई है.
जोधपुर में 24 कैरेट सोना 47080 प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं 22 कैरेट सोना 44840 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है और चांदी 67500 प्रति किलोग्राम यहां बिक रही है. इसके अलावा अलवर में 24 कैरेट सोना 47080 प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22 कैरेट सोना 44840 है. चांदी यहां पर 67500 प्रति किलोग्राम हो गई है. बीकानेर में 24 कैरेट सोना 47080 प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं 22 कैरेट सोना 44840 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है और चांदी 67500 प्रति किलोग्राम हो गई है.
बहन की शादी कराने पर भाइयों पर 34 लाख जुर्माना, नहीं भरने पर सोशल बॉयकॉट
उदयपुर में 24 कैरेट सोना 47080 प्रति 10 ग्राम पर हो गया है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 44840 प्रति 10 ग्राम और चांदी 67500 प्रति किलोग्राम हो गई है. तो वही, अजमेर में 24 कैरेट सोना 47080 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 44840 प्रति 10 ग्राम और चांदी 67500 प्रति किलो है. देखा जाए तो इस तरह से सोना और चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव होने की वजह से कारोबारी और आम जनता दोनों पर प्रभाव पड़ता है.
अन्य खबरें
जयपुर-उदयपुर में फिर दौड़गी सिटी दैनिक सुपरफास्ट ट्रेन, इस दिन से शुरु होगी सेवा
Rajasthan Weather Update: जयपुर समेत इन इलाकों में 18 अगस्त तक नहीं पड़ेगी झमाझम बारिश