जयपुर में फिल्मी बैंक लूट, गन पॉइंट पर 15 लाख लूटकर कर्मचारी की स्कूटी से भाग गए बदमाश

SHOAIB RANA, Last updated: Tue, 8th Feb 2022, 7:12 PM IST
  • राजस्थान की राजधानी जयपुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में 15 लाख की लूट की. इसके बाद बदमाश एक कर्मचारी की ही स्कूटी लेकर भी फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जयपुर में फिल्मी बैंक लूट

जयपुर. राजस्थान की राजधानी में पुलिस चाहे कितने क्राइम कंट्रोल होने के दावे कर ले लेकिन बदमाशों के हौंसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं. मंगलवार को दिन दहाड़े बदमाशों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में गन पॉइंट पर 15 लाख रुपये की लूट की. जिस समय आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया, उस समय बैंक खुला ही था. पैसे लूटने के बाद बदमाश एक कर्मचारी की ही स्कूटी लेकर फरार हो गए. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस अब सीसीटीव खंगाल कर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है. मामले की जांच की जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, मामला पुलिस कमिश्नर के पास सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच का है जहां सुबह करीब 10 बजे बंदूक लेकर बदमाश पहुंचे. एक बदमाश ने बैंक के अंदर प्रवेश किया और मैनेजर समेत अन्य कर्मचारियों को बंदूक दिखाकर बाथरूम में बंद कर दिया. इस दौरान बदमाश ने पैसा लूटा और कर्मचारियों को डराने के लिए एक गोली भी चला दी. पैसा मिलने पर दोनों बदमाश एक स्कूटी पर फरार हो गए, वह स्कूटी भी एक कर्मचारी की थी जिसकी चाभी टेबल पर रखी थी.

रिश्वत लेते पकड़ा गया पूरा दफ्तर,कहा-मंदिर में प्रसाद चढ़ाने आए तो कैसे मना करें

बाथरूम में बंद रहे कर्मचारी, ग्राहकों ने खोला

लूट के समय बैंक खुला ही था, कुछ समय बाद जब ग्राहक आए तो उन्होंने जाकर बाथरूम में बंद कर्मचारियों का शोर सुनकर दरवाजा खोला. आनन-फानन में पुलिस को इस बात की सूचना दी गई. पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. बैंक के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो टीम गठित की हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें