Jaipur Corona Vaccination LIVE: कोरोना का वैक्सीनेशन शुरू, जानें डीटेल्स
_1610768100283_1610768105614.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10:30 बजे टीकाकरण की शुरुआत करते ही सभी अस्पतालों में टिका लग्न शुरू हो जाएगा. जिसमे सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग, सफाईकर्मी, सेना और आपदा प्रबंधन से जुड़े हुए लोगो को टिका लगेगा.
उदयपुर: CMHO ने टिका लगवा कहा ये पूरी तरह सुरक्षित
उदयपुर के CMHO डॉ दिनेश खराड़ी ने कोरोना वैक्सीन का टिका लगवाया. उसके बाद उन्होंने ने कहा कि ये पूरी तरह से सुरक्षित है, लेकिन मास्क भी लगाना भी जरुरी है.
उदयपुर में नौ केन्द्रो पर लग रहे है कोरोना के टीके
उदयपुर में 9 केन्द्रो पर कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है. साथ ही सभी केन्द्रो को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया है.
उदयपुर में लगा सीएमएचओ को सबसे पहले टिका
उदयपुर में सबसे पहले सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी को टिका लगाया गया. उसके बाद डॉ लाखन पोसवाल को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई.
अलवर में पहले पीएमओ को लगाया गया वैक्सीन
अलवर में सबसे पहले वहां के पीएमओ डॉ सुनील कुमार को लगाया गया. वहां मौजूद जिलाधिकारी ने उनसे कहा कि आप ही आज के हीरो है.
राजस्थान के अलवर में वैक्सीनेशन की हुई शुरुआत
राजस्थान के अलवर जिले में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू हो चूका है. वहां और इस दौरान अकवर के जिलाधिकारी भी मौजूद रहे.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरू की वैक्सीनेशन
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना की वक्सीनेशन को शुरू किया. जिसके बाद पुरे राज्य में कोरोना का टिका लगाने का कार्य शुरू किया गया.
जल्द शुरू होगा एसएमएस अस्पताल में टीकाकरण
India to launch Covid-19 vaccination drive shortly; visuals from Sawai Man Singh (SMS) Hospital in Jaipur, Rajasthan. pic.twitter.com/QGssW24IT9
— ANI (@ANI) January 16, 2021
भारत शीघ्र ही कोविद -19 टीकाकरण अभियान शुरू करेगा. राजस्थान के जयपुर में सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल के दृश्य.
जयपुर: SMS अस्पताल में कोरोना वक्सीनेशन की तैयारियां पूरी
राजस्थान: आज से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन के लिए जयपुर के SMS अस्पताल में तैयारियां की गई हैं। देश में आज 3,006 साइट पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। #COVID19 pic.twitter.com/awCrqkPJDA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 16, 2021
जयपुर के SMS अस्पताल में कोरोना वक्सीनेशन को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं पुरे अस्पताल को सजाया भी गया है.