जयपुर रेलयात्रियों के लिए Good News, फिर शुरू होगी हमसफर एक्सप्रेस

Smart News Team, Last updated: Mon, 28th Feb 2022, 3:38 PM IST
  •  रेलवे एक बार फिर साप्ताहिक रेल हमसफर ट्रेन को चलाने जा रहा है, जो पहले उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच चलती थी. लेकिन कोरोना काल के बाद लंबे समय तक थमी हुई थी. रेलवे द्वारा जारी किए गए नए टाइम टेबल के अनुसार ये ट्रेन 5 मार्च से शुरू होने जा रही है. ये ट्रेन वाया जयपुर और अजमेर से चलेगी.
फिर शुरू होगी हमसफर एक्सप्रेस

जयपुर: उदयपुर, दिल्ली और जयपुर जाने वाले यात्रियों के लिए एक गुड न्यूज है. इडियन रेलवे इस सफर के लिए इन लोगों को बड़ी खुशखबरी देने जा रहा है. दरअसल रेलवे एक बार फिर साप्ताहिक रेल हमसफर ट्रेन को चलाने जा रहा है, जो पहले उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच चलती थी. लेकिन कोरोना काल के बाद लंबे समय तक थमी हुई थी. रेलवे द्वारा जारी किए गए नए टाइम टेबल के अनुसार ये ट्रेन 5 मार्च से शुरू होने जा रही है.

उदयपुर और दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच 5 मार्च से यह ट्रेन फिर से चलने जा रही है, जिसके लिए रेलवे ने नया टाइम टेबल तैयार कर जारी कर दिया है. रेलवे की तरफ से इस ट्रेन के फिर से शुरू होने के बाद आम यात्री के साथ-साथ पर्यटकों को भी राहत मिली है. ट्रेन शुरू हो जाने के बाद उदयपुर घूमने की चाह रखने वाले टूरिस्ट्स भी आराम से इस सफर का आनंद उठा पाएंगे.

CM गहलोत पहुंचे दिल्ली, चुनाव के बीच राहुल गांधी आवास पर की अहम बैठक

कोरोना के बाद कई ट्रेनों का सफर थम गया था लेकिन अब धीरे धीरे सभी ट्रेने शुरू होने लगी हैं. इसी तरह जयपुर से दिल्ली जाने वाले लोग एक और ट्रेन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. ये ट्रेन वाया जयपुर और अजमेर से चलेगी. ट्रेन संख्या 22985 हर शनिवार को उदयपुर से रात 11.25 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर में 12.05 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंच जाएगी. साथ ही ट्रेन संख्या 22986 हर रविवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से दोपहर बाद 4.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4.30 बजे उदयपुर पहुंचेगी.

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण का कहना है कि उदयपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच साप्ताहिक हमसफर ट्रेन 5 मार्च से चलेगी. बता दें कि यह ट्रेन रास्ते में अलवर, जयपुर, अजमेर भीलवाड़ा, चंदेरिया, और मावली स्टेशनों पर ठहरेगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें