HPCL में निकली सीनियर ऑफिसर पद की नौकरी, मिलेगी इतनी सैलरी
- हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने अपने यहां 25 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. जिनमें चीफ मैनेजर/डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और सीनियर ऑफिसर के पद शामिल हैं. 50 साल तक की उम्र के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

जयपुर. एमटेक, पीएचडी करने वाले युवा जिनके पास अभी नोकरी नहीं हैं. उनको एक शानदार मौका मिला है. हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने अपने यहां भर्तियां निकाली हैं. हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने कुल 25 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. जिनमें चीफ मैनेजर/डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और सीनियर ऑफिसर के पद शामिल हैं. इच्छुक उम्मीदवार HPCLकी ऑफिशियल वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर जाकर 18 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.
HPCL में निकली भर्तियों में 50 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. HPCLके 25 पदों के लिए निकाली गई भर्ती में उम्मीदवार का सिलेक्शन होने पर हर महीने 60,000 से लेकर 2,80,000 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी. चीफ मैनेजर/डिप्टी जनरल मैनेजर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को वैकेंसी से सम्बन्धित ट्रेड में एमई/एमटेक/पीएचडी किया होना जरुरी है. इसके अलावा उम्मीदवारों के पास उस क्षेत्र का 12 से 15 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए .
NTPC Exam: दो नहीं एक परीक्षा देंगे ग्रुप डी के उम्मीदवार, सरकार ने लिया फैसला
वहीं असिस्टेंट मैनेजर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को वैकेंसी से सम्बन्धित ट्रेड में एमई/एमटेक/पीएचडी के साथ 1/3/5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए. इस पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 33 से 36 वर्ष तक होनी चाहिए. वहीं, सीनियर ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवारों को एमई/एमटेक/पीएचडी किया होना चाहिए. इन पदों के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 27 से 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. किस पद पर कितनी भर्तियां निकाली गई हैं, इसके लिए उम्मीदवार HPCLकी ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
अन्य खबरें
Gold Silver Rate: 11 मार्च को जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर में सोना-चांदी के दाम घटे
Petrol Diesel Rate: 11 मार्च को जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर में नहीं बढ़े तेल के दाम
स्टेशन पर उतरते ही मधुमक्खियों ने किया हमला, भगदड़ में आधा दर्जन लोग घायल