Rajasthan 3rd Grade Teachers Transfer: इन शिक्षकों के जल्द तबादले, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- राजस्थान सरकार की ओर से थ्रेड ग्रेड टीचरों के तबादलों की सौगात दी गई है. सीएम अशोक गहलोत के निर्देश के बाद ही ये काम किया गया है. काफी वक्त से इसको लेकर मांग उठ रही थी. शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के तबादला आवेदन आमंत्रित किए हैं. 18 से 25 अगस्त तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

जयपुर. सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. करीब 3 साल के बाद जाकर अब प्रदेश के लाखों थर्ड ग्रेड टीचरों को तबादलों की सौगात दी गई है. खुद सीएम अशोक गहलोत के निर्देश देने के बाद शिक्षा विभाग की तरफ से थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादला आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. शिक्षकों को 18 से 25 अगस्त तक शाला दर्पण पोर्टल पर ये ऑनलाइन आवेदन करेंगे होंगे.
जिन लोगों के ऑनलाइन आवेदन मिलेंगे उनके ही विभाग की ओर से तबादले किए जाएंगे. जानकारी के लिए बता दें कि जब विधानसभा के चुनाव हुए थे उससे पहले बीजेपी सरकार की ओर से थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले किए गए थे. उस वक्त के बाद से काफी लंबे समय तक इस चीज को लेकर मांग उठती रही है. फिलहाल वैसे देखा जाए तो अभी तक डार्क जोन के थर्ड ग्रेड शिक्षों के तबादलों को लेकर किसी भी प्रकार के निर्देश जारी नहीं हुए हैं. 3 साल पहले जो तबादले हुए थे उनसे डार्क जोन के थर्ड ग्रेड के शिक्षकों को बिल्कुल भी राहत हासिल नहीं हुई थी. इन सबके बीच अंतर मंडल और अंतर राज्य तबादलों को लेकर भी शिक्षा विभाग के अधिकारी इस वक्त मंथन करने में लगे हुए हैं.
बिहार, UP, राजस्थान समेत कई राज्यों में 16 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, देखें डिटेल
31 हजार पदों पर होने वाली भर्ती के आधार पर तबादले
इस सौगात के बारे में बात करते हुए शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि इन तबादलों के सिलसिले में लंबे वक्त से सीएम अशोक गहलोत संग विचार विर्मश हो रहा था और उनके निर्देश के बाद तबादलों के लिए आवेदन आमंत्रित करना का काम किया गया है. थर्ड ग्रेड शिक्षकों के जरिए काफी लंबे वक्त से इस चीज को लेकर मांग उठती हुई नजर आ रही थी. स्थितियों को ध्यान में रखकर इस बार फैसला लेना था. ऐसे में अब तबादलों के लिए सरकार की तरफ से फैसला लिया गया. ऐसे में 18 से 25 अगस्त तक ऑनलाइन शिक्षकों के आवेदन होंगे. साथ ही आने वाले वक्त में 31 हजार पदों पर होने वाली भर्तियों के आधार पर तबादले किए जाएंगे. जिन लोगों को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है उन्हें पहले ध्यान में रखा जाएगा. इसके अलावा अंतर मंडल और अंतर राज्य के तबादलों को लेकर भी इस वक्त मंथन किया जा रहा है. इतना ही नहीं जो पद खाली है उन्हें भरने के साथ-साथ जरूरी आवश्यकता वाले शिक्षकों को वरीयता दे जाने वाली है.
अन्य खबरें
जयपुर: होटल इंडस्ट्रीज को बूस्टअप करने के लिए खाली पड़ी जमीन पर बनेंगे फ्लैट्स
जयपुर में दर्दनाक हादसा, फैक्ट्री की दीवार ढहने से चार लोगों की मौत