शादी के बाद सीधे स्कूल पहुंचे दूल्हा दुल्हन, किया ये काम, अब हो रही है सरहाना
- रानोली गांव में नवविवाहित जोड़े ने शादी के तुरंत बाद गांव के गवर्मेंट प्राइमरी स्कूल में पहुंचकर अक्षय पेटिका में दान किया. दान करने के पीछे उनका उद्देश्य लोगों को शिक्षा के प्रति जागरुक करना है. दूल्हा दुल्हन के इस पहल की हर जगह सरहाना की जा रही है.

जयपुर. शिक्षा हर शख्स के लिए बहुत जरुरी है. बिना शिक्षा लिए हुए इंसान का लोगों के सामने कोई अस्तितव नही रहे जाता. इसी को देखते हुए राजस्थान में एक नवविवाहित जोड़े ने शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने की अनूठी पहल शुरू की है. नवविवाहित जोड़े ने शादी के बाद विदा होने से पूर्व गांव की गवर्मेंट प्राइमरी स्कूल में पहुंचकर शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य को लेकर अक्षय पेटिका में दान किया. जिसके बाद गांव के अलावा पुरे राज्य में इन दोनों की सरहाना की जा रही है.
नवविवाहित जोड़े के इस कदम को गवर्मेंट स्कूल की टीचर्स ने अनुकरणीय बताते हुए समाज के लोगों को इस प्रकार के कार्यों में आगे आने का आह्वान किया. लालसोट के राणोली गांव की रहने वाली दुल्हन ममता प्रजापत की शादी प्रह्लाद प्रजापत के साथ हुई है. शादी के सम्पन होने के बाद दूल्हा दुल्हन गांव के गवर्मेंट प्राइमरी स्कूल पहुंच जाते हैं. जहां पर रखी अक्षय पेटिका में शिक्षा के लिए दोनों ने दान किया और उसके बाद अपने घर के लिए रवाना हुए. नवविवाहित जोड़े की इस पहल के बाद गांव के लोगों व रिश्तेदारों में सकारात्मक चर्चा बनी हुई है.
शिक्षा विभाग की नई पॉलिसी, राजस्थान में 85 हजार टीचर्स होंगे ट्रांसफर, जानें मामला
शिक्षा के महत्व को लेकर दूल्हे प्रह्लाद प्रजापत ने बताया कि वह बहुत कम पढ़े लिखे हैं, जिसके कारण अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. तब उन्हें शिक्षा की कमी खलती है. ऐसे में उसे शिक्षा का महत्व बहुत अच्छे से मालूम है. गांव के लोग और खासकर बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरुक करना जरुरी है. प्रह्लाद प्रजापत ने बताया कि उन्होंने संस्था प्रधान सूरज बुनकर की प्रेरणा से अक्षय पेटिका में राशि दान देने का काम किया है.
शिक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करने की नवविवाहित जोड़े की इस पहल की संस्था प्रधान ने तारीफ की. प्रधान सूरज बुनकर ने बताया कि दुल्हन ममता प्रजापत निरक्षर है। इसलिए दोनों ने स्कूल पहुंचकर अक्षय पेटिका में राशि दान करने का काम किया तथा अन्य लोगों से भी सहयोग देने का आह्वान किया है. जिससे लोग भी शिक्षा का महत्व समझे.
अन्य खबरें
Lucknow से Delhi आई Flight में मिला लावारिस बैग, जांच में निकला 42 लाख का Gold
आगरा: बीकॉम की छात्रा से गैंगरेप, ऑटो चालक समेत 3 युवकों की तलाश में जुटी पुलिस
बिहार: मेडिकल कॉलेजों में MBBS एडमिशन के लिए 10 मार्च को जारी होगी सेकेंड लिस्ट