राजस्थान के सबसे बड़े स्टेडियम के टेनिस कोच ने प्लेयर को बनाया हवस का शिकार
- राजस्थान के सबसे बड़े स्टेडियम सवाई मानसिंह स्टेडियम के कोच ने कोचिंग ले रही टेनिस प्लेयर का रेप किया. पीड़िता कई महीनों तक चुप्पी साधी रही. बाद में परिजनों को पूरी आपबीती बताई. जिसके बाद आरोपी कोच के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में ऐसा मामला सामने आया है जिसमें सवाई मानसिंह स्टेडियम कोच ने कोचिंग कर रही टेनिस प्लेयर को आगे बढ़ाने का झांसा देकर रेप किया. पीड़िता ने बदनामी के डर से इस बारे में किसी को नहीं बताया. कुछ महीनों बाद पीड़िता टेनिस प्लेयर ने अपने परिजनों को इस बारे में बताया. जिसके बाद पुलिस थाने में पीड़िता ने कोच के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज करवाया.
इस बारे में ज्योति नगर थाना प्रभारी सरोज धायल ने कहा कि आरोपी कोच गौरंग 2012 से टेनिस कोच है. पुलिस उसकी खोज में लगी हुई है. संभावना जताई जा रही है कि और भी कई लड़कियां कोच की शिकार हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि कोच गौरंग के पकड़े जाने पर ही इस मामले का खुलासा हो पाएगा.
जयपुर में एक ही परिवार की 4 महिलाओं से रेप के आरोप में ढोंगी बाबा गिरफ्तार
ये मामला राजस्थान के सबसे बड़े स्टेडियम सवाई मानसिंह स्टेडियम का है. इसी स्टेडियम में गौरंग नलवाया कोच हैं. पीड़िता एक साल से उससे ही टेनिस की कोचिंग ले रही थी. पीड़िता के पिता ने कोच पर आरोप लगाया कि उसने टेनिस में आगे बढ़ाने का झांसा देकर बेटी से नजदीकियां बढ़ाईं और रेप किया.
राजस्थान में 2 जून से शुरू होगा अनलॉक, जानें क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा?
पीड़िता के पिता ने बताया कि मार्च 2021 में टूर्नामेंट के बहाने आरोपी कोच गौरांग पीड़िता को अपने साथ उदयुपर ले गया. वहां भी उसने रेप किया. इसके बाद जब बेटी वापस आई तो परिजनों ने उसके व्यवहार में कुछ बदलाव नोटिस किया. परिजनों ने इसकी वजह पूछी तो पहले तो उसने कुछ नहीं बताया बाद में उसने पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद वे ज्योति नगर थाने गए और कोच गौरांग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस कोच की खोज में लगी हुई है.
अन्य खबरें
मेडिकल छात्र से पहले की दोस्ती फिर करता रहा डेढ़ साल तक रेप
शादी के नाम पर तीन साल तक युवती का रेप, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल
कानपुर-लखनऊ हाईवे किनारे बेसुध मिली युवती, अस्पताल में भर्ती, रेप की आशंका
फेसबुक फ्रेंड ने शादी का झांसा देकर किया रेप, युवती पहुंची आरोपित के घर