Rajasthan weather: जयपुर समेत दर्जनों जिलों में येलो अलर्ट जारी, भारी बारिश की आशंका
- मौसम विभाग ने राजस्थान के जयपुर समेत डेढ़ दर्जन जिलों में बारिश का यलो अलर्ट भी जारी कर दिया है तो वहीं आशंका लगाई जा रही है कि अगले 2 दिनों तक चार संभागों में यानी जयपुर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं तापमान में भी गिरावट होने की संभावना है.

जयपुर. प्रदेश में बीते 9 अक्टूबर को मानसून ने विदाई दे दी थी लेकिन राजस्थान के ऊपर बने दो सिस्टम के चलते आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाव ने प्रदेश के करीब डेढ़ दर्जन जिलों में बारिश का यलो अलर्ट भी जारी कर दिया है तो वहीं आशंका लगाई जा रही है कि अगले 2 दिनों तक चार संभागों में यानी जयपुर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बीते दिनों में भी राज्य में बादलों की आवाजाही लगी रही. जिसके चलते हल्की हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई.
बारिश होने से प्रदेश के तापमान में भी बदलाव दर्ज किए गए है. लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. प्रदेश के लोग रविवार के दिन घरों में बैठ के ठंडे मौसम और हल्की बारिश का लुफ्त उठा रहे हैं. मौसम विभाग अनुसार आने वाले दिनों में भी काले बादलों की आवाजाही लगी रहेगी जिससे मौसम ठंडा रहेगा. मौसम विभाग ने राजस्थान के ऊपर बने बारिश के दो सिस्टम के चलते अगले 48 घटों में जयपुर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर संभाग में बारिश की संभावना बताई है. जिसके चलते प्रदेश के करीब 18 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
उदयपुर : टेंट गोदाम में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
प्रदेश के जिन दर्जन जिलों में बारिश का अलर्ट कराई किया गया है उनमें बारिश के बाद दिन-रात के तापमान में गिरावट होने की संभावना है. जिसके चलते करीब 2 से 3 डिग्री तक तापमान में गिरावट हो सकती है. वहीं बीती रात की बात करें तो प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. दो दर्जन जिलों में तो 20 डिग्री के पार तापमान पहुंच गया. वहीं अजमेर में 21.2 डिग्री, वनस्थली में 24 डिग्री, अलवर में 21.8 डिग्री तापमान रहा.
अन्य खबरें
वाराणसी के आदर्श पुलिस लाइन के बैरक में हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मारी, मौत
मेरठ का बागपत रोड रेलवे रोड लिंक मार्ग अब अमर शहीद मार्ग से जाना जाएगा
गरबा कार्यक्रम में 'ब्लू है पानी पानी' बजने पर बजरंग दल का बवाल, आयोजक पर FIR
यूपी को योग्य सरकार चाहिए, योगी सरकार नहीं: अखिलेश यादव