Weather Update: प्रदेश में अगले 24 घंटे में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Smart News Team, Last updated: Thu, 10th Mar 2022, 4:28 PM IST
  • राजस्थान के कई जिलों में मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी दी है. इसके अलावा दौसा, करौली, धौलपुर, टोंक में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की बात कही गई है. प्रदेश में बाड़मेर में 20.7 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म रात दर्ज की गई. वहीं राजधानी जयपुर में बीती रात का पारा पहुंचा 19.1 डिग्री रहा. बीती रात करीब सभी जिलों में रात का पारा 14 डिग्री के पार दर्ज किया गया है.
राजस्थान में हो सकती है बारिश.( फोटो- प्रतीकात्मक फोटो )

जयपुर. प्रदेश में मौसम का अजीबोगरीब खेल देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कई जिलों में पिछले 3 दिनों में मध्यम स्तर पर बारिश हुई है. कुछ इलाकों में तो ओलावृष्टि भी हुई है. इसके बाद भी लगातार तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इसी के साथ गर्मी और उमस ने लोगों को सताना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

प्रदेश में बाड़मेर में 20.7 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म रात दर्ज की गई. वहीं राजधानी जयपुर में बीती रात का पारा पहुंचा 19.1 डिग्री रहा. दिन के अलावा रात में भी गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान करके रखा हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक बीती रात करीब सभी जिलों में रात का पारा 14 डिग्री के पार दर्ज किया गया है. वहीं दूसरी तरफ आधा दर्जन जिलों में रात का पारा 18 डिग्री के पार दर्ज किया गया.

राजस्थान विधानसभा में भाजपा-मार्शल के बीच धक्का-मुक्की, कटारिया नीचे गिरे

मौसम विभाग ने आज भी राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने को अंदेशा लगाया है. दौसा, करौली, धौलपुर, टोंक में आज कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है. इसके अलावा राज्य में अगले 24 घंटों के बाद मौसम पूरी तरह से शुष्क बना रहेगा. इसके चलते दिन और रात के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक और बढ़ोतरी होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. जिससे लोगों को आने वाले समय में उमस और गर्मी से राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें