जयपुर: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में पैरा मेडिकल स्टाफ के 195 पदों पर भर्तियां
- आवेदन, फीस भुगतान व प्रिंट आउट की अंतिम तिथि 4 सितंबर आवेदन में हो रही समस्या के लिए जारी की गई हेल्पलाइन नंबर

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पैरामेडिकल स्टाफ ईसीजी टेक्नीशियन के 192 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 4 सितंबर से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं अंतिम फॉर्म व फीस जमा करने की अंतिम तिथि 4 सितंबर ही तय की गई है.
ईसीजी टेक्नीशियन के लिए ऑनलाइन आवेदन 06 अगस्त से शुरू हो चुके हैं. आवेदन सरकारी वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 सितंबर घोषित की गई है. वही फॉर्म भरने की अंतिम प्रक्रिया हुआ आवेदन प्रिंट कराने की आखिरी तिथि 4 सितंबर रखी गई है जो भी अभ्यर्थी अपना पंजीकरण कराना चाहते हैं वह 4 सितंबर से पहले पंजीकरण कराने के बाद फीस का भुगतान कर अपना फाइनल प्रिंट आउट निकाल सकते हैं. ऑनलाइन फीस भुगतान करने की भी सुविधा प्रदान की गई है. इसमें यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग द्वारा फीस का भुगतान किया जा सकता है.
अभ्यर्थियों को बता दें इस भर्ती की विज्ञप्ति वेबसाइट पर अपलोड नहीं की गई लेकिन अभ्यर्थियों को आने वाली किसी भी दिक्कत पर मदद पाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर परीक्षार्थी अपनी समस्याओं का समाधान पा सकेंगे.
इन नंबरों से मिलेगी मदद-
भर्ती विज्ञप्ति से जुड़ी किसी सूचना के लिए - 0141- 2722520 पर कॉल करें.
आवेदन से जुड़ी समस्या के लिए 9352323625/7340557555 पर कॉल कर सकते हैं.
आवदेन फीस जमा कराने जुड़ी किसी समस्या लिए 0141-2221424/2221425 पर कॉल कर सकते हैं.
RSMSSB की वेबसाइट पर आवेदक क्लिक कर अपना आवेदन कर सकते हैं. संपूर्ण विवरण भरने के बाद एक क्लिक में आपका फॉर्म पूर्ण हो जाएगा.
अन्य खबरें
दिल्ली से राजस्थान ट्रेन चलाने के प्रस्ताव पर लगी मुहर
जयपुर:जवाहर कला केंद्र के फेसबुक पेज पर 'गज चिकित्सा' ग्रंथ की वर्चुअल एग्जीबिशन
राजस्थान की सियासत में कांग्रेसी घमासान का बवंडर थमा तो नेताओं ने गुनगुनाए गीत
जयपुर:अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर 'धरा शक्ति फाउंडेशन' ने वितरित किए स्मार्ट फोन