अनोखी गौ सेवा: घर में गायों को पर्सनल बेडरूम, Cow हाउस के नाम से मशहूर मकान
- अभी तक आपने घर मे कुत्ते और बिल्ली पालतू जानवर के रूप में पालते और बिस्तर पर सोते देखे होंगे लेकिन राजस्थान के जोधपुर में काऊ हाउस के नाम से जाने जाना वाले घर में गाय और बछड़ा को बच्चों की तरह पाला जाता है. इतना ही नहीं सभी को पर्सनल कमरे में पर्सनल बेड पर सुलाया जाता है. पढ़ें पूरी कहानी.

जयपुर. अभी तक आपने घर मे कुत्ते और बिल्ली पालतू जानवर के रूप में पालते और बिस्तर पर सोते देखे होंगे लेकिन राजस्थान के जोधपुर में एक ऐसा घर है जहां गाय और बैल को बच्चों की तरह पाला जाता है और उन्हें बिस्तर पर सुलाया जाता है. जोधपुर के हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के सुभाष नगर निवासी प्रेम सिंह कच्छवाह और उनकी पत्नी संजू कंवर के घर में 3 गाय और एक बछड़ा हैं जिन्हे वे भगवान के रूप में पूजते हैं और अपने परिवार सदस्य की तरह पर्सनल रूम में पर्सनल बैड पर सुलाते हैं. जब गांव वालों को यह बात पता चली की प्रेम सिंह कच्छवाह और उनकी पत्नी घर में गाय बच्चे की तरह रहती है तो इस घर को लोगों ने "काऊ हाउस" कहना शुरू कर दिया. आज सभी उनके घर को काऊ हाउस के नाम से ही जानते हैं.
संजू कंवर ने बताया कि उनके घर में कुल 3 गाय और एक बछड़ा है. बछड़े की उम्र एक साल है और इसका नाम उन्होंने पृथु रखा है. उन्होंने कहा कि सुबह वे अपने बछड़े को चारा खिलाकर स्नान करा देती है जिसके बाद जैसे ही वह सूख जाता है वह सीधा भागकर कमरे में जाकर पलंग पर चल जाता है और वहां पर करीब 2 घंटे विश्राम करता है. उन्होंने आगे कहा कि आजकल कुछ लोग गायों को तो पालते हैं लेकिन नंदी महाराज को घर से निकाल देते हैं जिसके बाद वह कत्लखाने तक पहुंच जाते हैं. इसी डर के चलते उन्होंने अपने बछड़े पृथु को अभी तक घर से बाहर नहीं निकाला.
जयपुर में CM गहलोत बोले- मैंने अक्षय की Padman देखकर महिलाओं का दर्द जाना
नहीं करते बिस्तर पर गंदगी
संजू कंवर ने यह भी बताया कि उनके घर में रहने वाले गौमाता और नंदी महाराज बिस्तर पर सोते जरूर है लेकिन वे बिस्तर पर कभी गंदगी नहीं करते. उन्होंने सभी ट्रेनिंग दे रखी है. जैसे ही उन्हें इस चीज का आभास होता है तो गाय व बछड़ा खुद ही बिस्तर से उठ कर निर्धारित जगह पर जाकर शौच करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर आज कोई गाय पलता है तो केवल दूध लेने के लालच से पालता है. संजू कंवर ने सरकार से मांग की है कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करें.
अन्य खबरें
इंदौर: डीजे बजने से नाराज काजी ने निकाह पढ़ने से किया मना, 25 हजार रूपये जुर्माने पर माने
जीतन राम के घर फटा कोरोना बम, मांझी, पत्नी, बेटी, बहू, PA समेत 18 हुए Covid पॉजिटिव
जयपुर में CM गहलोत बोले- मैंने अक्षय की Padman देखकर महिलाओं का दर्द जाना
UP Election: पूर्व सासंद राकेश पांडेय समेत कई नेताओं ने थामा सपा का दामन