राजस्थान में एक दिन में कोरोना के 1217 नए मामले, जयपुर में एक की मौत
- राजस्थान में कोरोना वायरस के कहर से मंगलवार को 11 लोग जिंदगी से जंग हार गए. कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या अब 811 हो गई है. वहीं एक दिन में रिकॉर्ड 1217 नए मामले सामने आए. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 54887 हो गई है

राजस्थान में मंगलवार को अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है. मंगलवार को आई कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट में रिकॉर्ड 1217 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. अब कुल मरीज़ों की संख्या 54887 हो गयी है. इनमें से 13677 मरीजों का इलाज चल रहा है.
इस बाबत एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात साढ़े आठ बजे तक बीते चौबीस घंटे में राज्य में 11 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी. इनमें कोटा में चार, बांरा-डूंगरपुर में दो-दो, जयपुर-राजसमंद-सवाईमाधोपुर में एक-एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई.
अब जयपुर में कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 220 हो गई है, जबकि जोधपुर में 87, भरतपुर में 57, अजमेर में 55, कोटा में 51, बीकानेर में 48, नागौर में 35, पाली में 33, अलवर में 23 और धौलपुर में 19 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. यहाँ अन्य राज्यों के 39 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है.
कोटा में 227, सीकर में 177, जोधपुर में 128, जयपुर में 106, पाली में 64, अजमेर में 60, नागौर में 52, अलवर में 51, झालावाड में 48 बाडमेर में 47, भरतपुर में 39 मामले आए. बांरा में 37, गंगानगर में 35, राजसमंद में 31, सवाई माधोपुर में 24, करौली-टोंक में 18 -18, डूंगरपुर में 16, सिरोही में 13, बांसवाडा में 8, जैसलमेर में 7, चित्तौड़गढ़-दौसा में चार-चार, प्रतापगढ़ में दो, हनुमानगढ में एक नए मामले शामिल हैं. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
अन्य खबरें
राजस्थान में मेडिकल स्टूडेंट्स को मिलेंगे अधिक मौके, 819 करोड़ को मंज़ूरी
जयपुर में अब ऐसे करें अपना गैस सिलेन्डर वेरिफ़ाई
राजस्थान में सियासी संग्राम थमने के बाद मीडिया से रूबरू हुए सचिन पायलट
जयपुर पुलिस का मानवीय चेहरा, अपने साथी के मौत पर परिजनों को दिए 1.61 लाख रुपए