मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना NRI छात्रों के लिए आसान, किश्तों में भरें फीस

Smart News Team, Last updated: Fri, 11th Jun 2021, 2:17 PM IST
  • राजस्थान में मेडिकल कॉलेजों के एनआरआई छात्रों को बड़ी राहत मिली है. अब कोर्स का एक बार में नहीं करना होगा पूरा पेमेंट किश्तों में हर साल दे सकेंगे फीस.
राजस्थान में मेडिकल कॉलेज के एनआरआई छात्र किश्तों में हर साल दे सकेंगे फीस. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले एनआरआई मेडिकल छात्रों को पूरी फीस एक साथ जमा करने से राहत दे दी है. चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि अब एनआरआई स्टूडेंट्स अपने मेडिकल कोर्स की फीस किश्तों में हर साल दे सकेंगे. इतना ही नहीं राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी के तहत नए कॉलेज भी खोले जाएंगे. 

 प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी  के अधीन संचालित मेडिकल कॉलेज में अब एनआरआई कोटे की फीस एक मुश्त नहीं बल्कि प्रति वर्ष दी जाएगी. चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने सोसायटी की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित गवर्निंग काउंसिल की 5वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही है. 

जयपुर समेत 6 जिलों में आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय खोलने को मंजूरी

चिकित्सा मंत्री के इस निर्णय से हजारों एनआरआइ छात्रों को इसका सीधा फायदा मिलेगा. जो यहां से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे है या पढ़ाई करने का विचार कर रहे है उनके पास अब कॉलेज फीस देने का पूरा समय मिलेगा.  चिकित्सा मंत्री ने बैठक में राजमेस सोसायटी के अधीन संचालित कॉलेजों के कार्मिकों के लिए सेवा नियम बनाए जाने और मेडिकल कॉलेजों का निर्माण समयबद्ध करने के भी निर्देश दिए हैं.

जयपुर सर्राफा बाजार में 11 जून को जारी हुआ सोना चांदी का नया रेट, मंडी भाव

इस तरह शुरू होंगे नए कॉलेज

राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी के प्रथम चरण में 7 मेडिकल कॉलेज भरतपुर, भीलवाड़ा, चूरू, सीकर, पाली, बाड़मेर व डूंगरपुर में कॉलेज स्वीकृत किए गए हैं. द्वितीय चरण् में धौलपुर और तृतीय चरण में 15 मेडिकल कॉलेज नागौर, अलवर, चितोडगढ़, बांसवाड़ा, बूंदी, बारा, श्रीगंगानगर, सिरोही, करौली, जैसलमेर, झुंझुनूं, टोंक, दौसा, सवाईमाधोपुर और हनुमानगढ़, को स्वीकृति मिली हैं. इनमें से पांच मेडिकल कॉलेज भरतपुर, भीलवाड़ा, चूरू, पाली व डूंगपुर में वर्ष 2018, बाड़मेर में 2019, और सीकर में 2020 में मेडिकल कॉलेज प्रारंभर कर दिए गए हैं. राजस्थान में प्रतापगढ़, जालौर एवं राजसमंद जिलों को छोड़कर सभी जिलों में मेडिकल कॉलेजों की सुविधा उपलब्ध होगी.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें