Video: शान्ति धारीवाल के बिगड़े बोल, कहा- राजस्थान मर्दों का प्रदेश इसलिए रेप में नंबर वन

Somya Sri, Last updated: Thu, 10th Mar 2022, 7:14 AM IST
  • संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने राजस्थान विधानसभा में रेप के आंकड़े बताते हुए एक बड़ा विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि राजस्थान रेप में नंबर वन है क्योंकि ये मर्दों का प्रदेश है. उनके इस बयान पर आपत्ति जताने की बजाय सभा में विधायकों की हंसी के ठहाके गूंजे.
शांति धारीवाल राजस्थान विधानसभा में (फोटो साभार- वायरल वीडियो)

जयपुर: राजस्थान विधानसभा में रेप के आंकड़े बताते हुए संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल कुछ ऐसा बोल गए कि पूरी सभा में बवाल मच गया. शांति धारीवाल ने बताया कि राजस्थान राज्य रेप के मामलों में नंबर वन है. वे कुछ देर सभा में चुप रहकर बोलते हैं कि अब ये रेप के मामले क्यों हैं? इसमें कहीं न कहीं गलती है. फिर हंसते हुए बोले- वैसे भी यह राजस्थान तो मर्दों का प्रदेश रहा है यार, उसका क्या करें? उनके इस बयान से विधानसभा में मंत्रियों के हंसी के ठहाके गूंजने लगे.

वहीं दुष्कर्म के आंकड़ों की बात करते हुए धारीवाल बोले कि, " रेप के मामले ​देखिए आप, रेप और रेप विथ मर्डर के आंकड़े अलग हैं. रेप विथ मर्डर में राजस्थान 11 वें नंबर पर है. रेप विथ मर्डर में UP नंबर वन पर है. MP दो, तीन पर असम, नंबर चार पर महाराष्ट्र, नंबर पांच पर उड़ीसा, नंबर छह पर तेलंगाना, सात पर झारखंड और आठ पर पश्चिम बंगाल हैं. राजस्थान रेप के मामले में नंबर एक पर है, इसमें कोई दो राय नहीं है नंबर दो पर UP, तीन पर MP, पांच पर असम और नंबर छह पर हरियाणा है. बीजेपी ने इसे लेकर जो गलत फिगर दिए उन्हें सुधार दिया है."

CM गहलोत की सुरक्षा में चूक, कांस्टेबल को टक्कर मारकर काफिले में कार घुसाने का प्रयास, गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शांति धारीवाल ने जब ये बयान दिए तब विधानसभा में विपक्ष के विधायक मौजूद नहीं थे. हालांकि इसके बावजूद भी किसी ने उनके इस आपत्तिजनक बयान पर रोका टोका नहीं. यहां तक कि खुद कांग्रेस के अन्य विधायक भी हंसते हुए नजर आए. हालांकि इसका सीधा प्रसारण यूट्यूब सहित अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर हो गया. उनके विवादित बोल का वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री धारीवाल को जनता की ओर से खूब खरी खोटी सुनाई जा रही है. हालांकि अब तक धारीवाल की ओर से इस बयान पर कोई भी माफी या अन्य बयान सामने नहीं आया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें