Rajasthan में सोशल मीडिया की वजह से बढ़ रहे रेप केस : मंत्री शांति धारीवाल
- राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मंत्री शांति धारीवाल ने प्रदेश में बढ़ते रेप के मामलों की वजह सोशल मीडिया बताई है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट की वजह से दुष्कर्म के मामले बढ़ रहे हैं.

जयपुर: राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा मंगलवार को विधानसभा में गर्माया रहा. विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री शांति धारीवाल ने अजीब बयान दे दिया. धारीवाल ने कहा कि राजस्थान में सोशल मीडिया पर फैल रही अश्लील सामग्री के चलते रेप के मामले बढ़ रहे हैं. राज्य सरकार बच्चियों से दुष्कर्म के आरोपियों को सजा दिलाने की पूरी कोशिश कर रही है.
राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बीजेपी विधायकों ने बिगड़ी कानून व्यवस्था के मुद्दे पर गहलोत सरकार को घेरा. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाओं को रोकने में असफल साबित हो रही है. ये प्रदेश के माथे पर कलंक है. सरकार अपनी नाकामी छिपा रही है. कानून व्यवस्था चरमराई हुई है, इसलिए बेटियों के साथ अत्याचार हो रहा है. दुष्कर्म की वारदात को रोकने में गहलोत सरकार गंभीर नहीं है.
Rajasthan में महिलाओं को मिलेगी निर्भया स्क्वॉड की ट्रेनिंग, CM गहलोत का ऐलान
इसके जवाब में संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि सोशल मीडिया की वजह से प्रदेश में रेप के मामले बढ़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से अश्लील कंटेंट परोसे जा रहे हैं. इससे दुष्कर्म की घटनाओं को बढ़ावा मिल रहा है. हालांकि, सरकार पूरी तरह से गंभीर है और ऐसी घटनाओं को रोकने की पूरी कोशिश कर रही है. दुष्कर्म के आरोपियों को सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है.
विपक्ष के सवाल के जवाब में मंत्री धारीवाल ने सदन में बताया कि बीते 3 साल में बच्चियों के साथ दुष्कर्म के 5793 मामले दर्ज किए गए. कुल 6628 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. 129 मामलों में 398 आरोपियों को कोर्ट से सजा हुई. 4631 केस में कोर्ट में चालान पेश हो चुका है, जबकि सिर्फ 283 मामलों में चालान पेश होना बाकि है. राजस्थान में अभी 54 पॉक्सो कोर्ट है, इनकी संख्या बढ़ाई जानी चाहिए.
अन्य खबरें
Rajasthan में महिलाओं को मिलेगी निर्भया स्क्वॉड की ट्रेनिंग, CM गहलोत का ऐलान
Gold Silver 8 March: जयपुर, जोधपुर, अलवर, उदयपुर में सोना-चांदी के दामों में बढ़ोतरी
प्रियंका गांधी पहुंचीं जयपुर! CM गहलोत ने किया स्वागत, NGO के कार्यक्रम में शिरकत करेंगी
Petrol Diesel Rate: 8 मार्च को जयपुर, अलवर, बीकानेर, जोधपुर में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर