जयपुर पुलिस ने पेपर लीक करवाने वाले नकल गैंग को किया गिरफ्तार, दो दिन पहले हुई थी SI की परीक्षा
- जयपुर पुलिस ने पेपर लीक करवाने वाले नकल गैंग को गिरफ्तार किया है. उसके दो दिन पहले ही जयपुर में एसआई परीक्षा ली गई है.

जयपुर: जयपुर के रामनगरिया पुलिस ने हाल ही में एक नकल गैंग को गिरफ्तार किया है. ये नकल गैंग सेंटर के बाहर खड़े होकर पेपर लीक करवाने की साजिश रच रहे थे. पुलिस ने इस गैंग को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है जिसके बाद पूछताछ में कई खुलासे हो रहे हैं. इस गैंग के बारे में किसी ने पुलिस को सूचना दी सेंटर के बाहर खड़े होकर पेपर लिक करने की बातें कर रहे थे. गैंग के बदमाश एक जीप और कार में सवार थे.
पुलिस ने जब इन गुंड़ो को पकड़ा तो इनके गैंग का खुलासा हुआ. कार्रवाई की तो पता चला पूरी गैंग ही इस काम में लगी हैं. कुछ लोगों के मोबाइल जब्त कर जांच की तो उनमें पाया कि वाट्सअप चैट और कॉल के जरिए पेपर लीक करने और डमी कैंडिटेंट बैठाने जैसी बाते की गई हैं. 10, 11, 12 सितंबर को ये सारी बातचीत की गई है. एक अभ्यर्थी से तो पंद्रह लाख रुपए लेने देने की चैट भी मिली हैं. इस गिरोह का खुलासा डीसीपी ईस्ट ने सोमवार शाम किया था.
स्विमिंग पूल में अश्लीलता: अजमेर से शुरू हुई DSP और महिला सिपाही की हवस भरी कहानी का पुष्कर में END
जयपुर: जयपुर के रामनगरिया पुलिस ने हाल ही में एक नकल गैंग को गिरफ्तार किया है. ये नकल गैंग सेंटर के बाहर खड़े होकर पेपर लीक करवाने की साजिश रच रहे थे. पुलिस ने इस गैंग को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है जिसके बाद पूछताछ में कई खुलासे हो रहे हैं. इस गैंग के बारे में किसी ने पुलिस को सूचना दी सेंटर के बाहर खड़े होकर पेपर लिक करने की बातें कर रहे थे. गैंग के बदमाश एक जीप और कार में सवार थे.
पुलिस ने जब इन गुंड़ो को पकड़ा तो इनके गैंग का खुलासा हुआ. कार्रवाई की तो पता चला पूरी गैंग ही इस काम में लगी हैं. कुछ लोगों के मोबाइल जब्त कर जांच की तो उनमें पाया कि वाट्स चैट और कॉल के जरिए पेपर लीक करने और डमी कैंडिटेंट बैठाने जैसी बाते की गई हैं. 10, 11, 12 सितंबर को ये सारी बातचीत की गई है. एक अभ्यर्थी से तो पंद्रह लाख रुपए लेने देने की चैट भी मिली हैं. इस गिरोह का खुलासा डीसीपी ईस्ट ने सोमवार शाम किया था.
स्विमिंग पूल में अश्लीलता: अजमेर से शुरू हुई DSP और महिला सिपाही की हवस भरी कहानी का पुष्कर में END
|#+|
गिरोह से जुड़े लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस को और भी जानकारियां मिली हैं. इसी आधार पर अन्य सेंटर्स के बाहर भी जांच पडताल शुरु कर दी गई है. ऐसे कई नकली पेपर और फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं.
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल 14 सितंबर का रेट: जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर में दाम रहे स्थिर
राजस्थान में गोरक्षकों के तेज रफ्तार वाहन ने 17 साल के युवक को मारी टक्कर, मौत