राजस्थान: रायपुर गांव ने साफ सफाई को लेकर पेश की मिशाल, डोर टू डोर उठ रहा कूड़ा

Smart News Team, Last updated: Mon, 3rd Jan 2022, 3:14 PM IST
  • राजस्थान के पाली जिले के नेशनल हाईवे 162 पर ब्यावर-पाली के बीच बसे रायपुर गांव ने कचरे को लेकर मिशाल पेश कर दी. छह हजार के घरों की आबादी वाले इस गांव में अब सड़क पर कचरा नजर नहीं आता. हर गलियों में साफ धुली हुई सड़क नजर आती हैं.
राजस्थान: रायपुर गांव ने साफ सफाई को लेकर पेश की मिशाल, डोर टू डोर उठ रहा कूड़ा

राजस्थान के पाली जिले के नेशनल हाईवे 162 पर ब्यावर-पाली के बीच बसे एक छोटे से गांव रायपुर आज साफ-सफाई के मामले में मिशाल बन गया हैं. छह हजार के घरों की आबादी वाले इस गांव में अब सड़क पर कचरा नजर नहीं आता. सड़कें साफ धुली हुई नजर आती हैं, सड़क के 

जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाईवे 162 पर ब्यावर-पाली के छोटे से गांव रायपुर में पहले सड़कों पर कचरे के ढेर नजर आते थे. यह देख गत दिनों सरपंच प्रेमीदेवी ने ग्रामीणों की बैठक बुलाई. जिसमें गांव को साफ-सुथरा रखने पर चर्चा की गई तथा घर-दुकान का कचरा सड़क पर फेकने पर जुर्माना तय किया गया. जिसका सभी ने सर्व सहमति से समर्थन किया गया. नए वर्ष 2022 के साथ ही स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की गई. अब गांव की सड़कें साफ हो रही है तो एक ट्रैक्टर और एक ऑटो के द्वारा डोर-डोर कचरा संग्रहण करवाना शुरू किया. 

हाथरस DM के पीड़ित परिवार को धमकाने से भड़के लोग, जयपुर में घर पर कचड़ा फेंका

बता दें कि, जिसमें ग्रामवासी भी अपनी सहभागीदारी निभाते हुए घर-दुकान का कचरा डालते नजर आ रहे हैं तो वहीं आधुनिक मशीन बूमर दारा हर माह की अमावस्या को सड़कों को भी साफ किया जा रहा हैं. इस मशीन में कम पानी में सड़कें अधिक साफ सुथरी नजर आ रही है.

वहीं , अब रायपुर गांव के लोगों ने अपनी सहभागिता से अब कचरा सड़कों पर डालने वाले पर अंकुश लगाने की कवायद भी शुरू की गई है. अब सड़क पर कचरा डालने वालों पर पहली बार 500 रुपए का जुर्माना और फिर से उल्लंघन करने पर 5000 हजार रुपए जुर्माना लगाना तय किया है. इसके लिए गांव के सभी ग्रामीण सहभागिता निभा रहे हैं. जिससे अब रायपुर भी शहरों की तर्ज पर साफ-सुथरा नजर आने लगा हैं.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें