राजस्थान पंचायत चुनाव का फाइनल रिजल्ट घोषित, कांग्रेस 670, बीजेपी को मिली 551 सीट
- राजस्थान के छह जिलों में हुए पंचायत चुनाव का रिजल्ट घोषित हो गया है. राजस्थान पंचायत समिति की 1564 सीटों पर हुए मतदान में कांग्रेस ने 670 सीटों पर, बीजेपी ने 551 सीटों पर, बसपा ने 11 सीटों पर और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने 40 सीटों पर जीत दर्ज की है.
जयपुर. राजस्थान के 6 जिले जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर और सिरोही में तीन चरणों में पंचायत चुनाव हुए. प्रदेश के इन जिलों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए हुए 1,564 सीटों पर हुए चुनाव का रिजल्ट घोषित हो गया है. इन चुनावों में प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस 670 पंचायत समिति सीटों और विपक्षी पार्टी बीजेपी ने 550 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसके साथ ही आरएलपी 39, बीएसपी 10, और एनसीपी दो सीटों पर ही जीत हासिल करने में कामयाब रही. इस चुनाव के मतदान की गिनती के लिए शनिवार सुबह 9 बजे शुरू हुई और काउंटिंग के साथ ही पंचायत समितियों के चुनाव के रुझान और नतीजों सामने आने लगे थे. इन नतीजों से कांग्रेस पार्टी काफी खुश हैं और वहीं बीजेपी के लिए यह चुनाव काफी निराशाजनक रहा है.
इसके साथ ही जिला परिषद चुनाव में बीजेपी ने 55, कांग्रेस ने 52 और बसपा ने 3 सीटें जीती हैं. कांग्रेस पार्टी ने जयपुर, जोधपुर और दौसा में शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ी जीता हासिल की है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर जोधपुर में भी कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल की है. बता दें कि पहले ही राजस्थान के 27 जिलों में पहले ही पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित किए जा चुके है जिसमें भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की थी.
राजस्थान पंचायत चुनाव: आज आएंगे 6 जिलों के रिजल्ट, CM गहलोत के गृह जिले जोधपुर पर रहेगी निगाहें
राजस्थान के छह जिलों के जिला परिषद के कुल 200 सदस्यों और भरतपुर, दौसा, जयपुर, जोधपुर, सवाई माधोपुर और सिरोही के जिलों में 78 पंचायत समिति के 1,564 सदस्यों का चुनाव 26 अगस्त, 29 और 1 सितंबर को हुआ था. इस मतदान के लिए चुनाव आयोग ने तीन चरणों में कुल 64.40 फीसदी मतदान दर्ज किया था. इस चुनाव के लिए 25.60 लाख से अधिक मतदाताओं ने 3,459 मतदान केंद्रों पर वोटिंग की थी.
अन्य खबरें
कंस्ट्रक्शन कंपनी के MD ने कराई थी NHAI एडवाइजर की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा